शिमला (TJP) :- हिमाचल प्रदेश में दो दिन फिर भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश में 10 और 11 जुलाई को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में 15 अगस्त तक बारिश जारी रहने की संभावना है। आज भी प्रदेश के कई भागों में बारिश की संभावना है। अलर्ट को देखते हुए लोगों को नदी-नालोंइ से दूर रहने की सलाह दी गई है।भारी बारिश की स्थिति में पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की संभावना है। ऐसे में लोगों को संबंधित विभागों की ओर से समय-समय पर जारी एडवाइजरी का पालन करने को कहा गया है। उधर, राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के अनुसार मंगलवार सुबह तक प्रदेश में 35 सड़कों पर आवाजाही ठप थी। इसके अलावा 58 बिजली ट्रांसफार्मर भी प्रभावित हुए हैं। चंबा जिले में बादल फटने के बाद जनजीवन प्रभावित है।वहीं, शिमला-कांगड़ा नेशनल हाईवे पर टुटू के समीप रात को पेड़ गिरने से यातायात घंटों ठप रहा। मंगलवार सुबह हाईवे पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सुबह करीब नौ बजे मशीनरी मौके पर पहुंची और पेड़ को हटाने का काम शुरू किया। 24 घंटों के दौरान चंबा में 29, बिजाही27, कोटखाई 22, सोलन 19, करसोग 16, शिमला और गोहर 12-12, मशोबरा 11, मनाली और ठयोग 10-10, नारकंडा, मंडी और पंडोह-9-9 और डलहौजी में 6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।