होशियारपुर (TJP): रोजी-रोटी कमाने के लिए विदेश गए दो दर्जन से अधिक युवाओं को दुबई में ट्रैवल एजेंटों ने बंधक बना लिया है। युवक के परिजनों ने भारत सरकार और पंजाब सरकार से मदद की गुहार लगाई है। होशियारपुर के विधानसभा हलका दसूहा के गांव घोगरा के युवक प्रदीप समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों के कुल 24 युवक बेहतर भविष्य की खातिर जालंधर के ट्रैवल एजेंटों द्वारा ठगी का शिकार हो गए हैं। वे जालंधर के ट्रैवल एजेंटों को 4-4 लाख देकर जीविका कमाने के लिए दुबई गए हैं, और उन्हें वहां दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं। वहां उन्हें कोई काम नहीं दिलवाया गया, हद तो तब हो गई जब ट्रैवल एजेंटों द्वारा की गई धोखाधड़ी का एक अनोखा मामला उनके सामने आया।
प्रदीप के पिता ने बताया कि उनके बेटे ने एक वीडियो के जरिए बताया है कि पहले उन्हें आई.डी. स्कैन करने की बात करके उनसे आई.डी. ले ली गई और फिर उनकी आई.डी. का इस्तेमाल करके उनके नाम पर एप्पल के फोन खरीद लिए। इस बात की जानकारी युवकों को तब हुई जब युवक के मोबाइल पर मैसेज आया। इस संबंध में जब उन्होंने ट्रैवल एजेंटों से बात की तो वे टाल-मटोल करने लगे। तब ट्रैवल एजेंटों ने कहा कि वे युवाओं के क्रेडिट कार्ड बनाएंगे। कुछ युवकों ने क्रेडिट कार्ड बनवा लिए। इस बीच जब उसने मोबाइल फोन चैक किया तो एजेंटों ने उसके क्रेडिट कार्ड से 50-50 लाख का कर्जा ले लिया था। जब उन्होंने दुबई में उनके ट्रैवल एजेंटों के साथ इस बारे में चर्चा की, तो उन्होंने पहले उनका पासपोर्ट लिया और फिर उन्हें बंधक बना लिया। उन्हें ठीक से खाना-पीना भी नहीं दिया जा रहा है। दुबई के प्रदीप सिंह ने अपने परिवार के साथ एक वीडियो भेजकर इस बात की पुष्टि की है।
दसूहा में प्रेसवार्ता में प्रदीप सिंह के पिता हरबंस सिंह ने बच्चों की दर्दनाक कहानी सुनाई। उन्होंने कहा कि उनके बेटे और बाकी युवकों को जालंधर के ट्रैवल एजेंट ने बताया कि वे दुबई में नया ऑफिस खोल रहे हैं। वहां उन्हें नए युवाओं की भर्ती करनी है। इसका नतीजा यह हुआ कि वे युवा ट्रैवल एजेंट के जाल में फंस गए, लेकिन दुबई पहुंचने के बाद उन्हें 2-3 महीने तक ठोकरें खानी पड़ी। वे सभी एक चारदीवारी में बंद होकर रह गए हैं।