The Journalist Post
International

नहीं थम रहा क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट का सिलसिला, Bitcoin निवेशकों को हुआ 220 बिलियन डॉलर का नुकसान

मुंबई : अमेरिका में मंदी की आशंका का असर दुनियाभर के शेयर बाजार (Share Market) से लेकर क्रिप्टोकरेंसी तक दिख रहा है। अब शेयर बाजार तो संभलने लग गए हैं लेकिन क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में अभी भी गिरावट का दौर जारी है। पिछले कुछ दिनों की बात करें तो बिटकॉइन निवेशकों ने 220 बिलियन डॉलर का भारी-भरकम नुकसान उठाया। कॉइन मार्केट कैप (Coin Market Cap) के अनुसार, सबसे प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) के भाव में आज 0.11 फीसदी की गिरावट दिख रही है और यह अभी 56,812 डॉलर पर आया हुआ है। सोमवार को बिटकॉइन की कीमतें 11 फीसदी टूट गई थीं। अभी सबसे प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन बीते 7 दिनों के हिसाब से लगभग 15 फीसदी के नुकसान में ट्रेड कर रही है, जबकि उसके भाव मार्च 2024 में हासिल किए गए हाई लेवल की तुलना में 20 फीसदी नीचे आए हुए हैं। अभी Bitcoin का मार्केट कैप 1.12 ट्रिलियन डॉलर के पास है। मंदी की आशंका के चलते बिटकॉइन के मार्केट कैप में करीब 220 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है यानी कह सकते हैं कि बिटकॉइन के निवेशकों ने पिछले कुछ दिनों में 220 बिलियन डॉलर का भारी-भरकम नुकसान उठाया है। इस आंकड़े का अंदाजा ऐसे लगा सकते हैं कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की नेटवर्थ अभी 223 बिलियन डॉलर है। गिरावट के अनुपात के हिसाब से देखें तो सबसे ज्यादा नुकसान में इथेरियम (Ethereum) है। इसके भाव में सोमवार को 20 फीसदी की गिरावट आई थी। आज यह क्रिप्टोकरेंसी 0.29 फीसदी गिरकर 2,500 डॉलर से नीचे आ चुकी है। बीते 7 दिन के हिसाब से इसके भाव करीब 25 फीसदी टूट हुए हैं। इथेरियम अभी 300 बिलियन डॉलर से कुछ ज्यादा एमकैप के साथ दूसरी सबसे प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी है।

Related posts

Street Fight : सड़क पर दो लोगों में लड़ाई, अजगर से कर दिया अटैक, वीडियो देखें

Rajnish

यूक्रेन से लौटे भारतीय छात्रों को MBBS डिग्री हासिल करने के लिए मिलेगा एक और मौका….

Rajnish

Odd News : यहां के मेयर ने की मगरमच्छ से शादी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!