रामा मंडी (TJP): रामा मंडी रिफाइनरी के नजदीक नारंग पिंड रोड पर एक पिकअप जीप का भयानक हादसा होने से एक बच्ची और 2 व्यक्तियों की मौत हो गई और 5 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें हेल्पलाइन सोसायटी रामा मंडी एंबुलेस जरिए सिविल अस्पताल रामा मंडी लाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक सहायता देने के बाद उन्हें सिविल अस्पताल बठिंडा रेफर कर दिया। पीड़ितों के पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि वे गुग्गा मैडी मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपने घर बठिंडा लौट रहे थे, तभी गांव नारंग रोड पर अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से उनकी जीप पेड़ से टकरा गई। सिविल अस्पताल रामा के डॉ. रिशु गर्ग ने बताया कि हादसे में 5 वर्षीय बच्ची मनप्रीत और नरेश कुमार, भूरा राम की मौत हो गई है जबकि 4 गंभीर रूप से घायलों को सिविल अस्पताल बठिंडा रेफर किया गया है।