जालंधर (रजनीश शर्मा ):- जालंधर में डीसीपी सिक्योरिटी नरेश डोगरा पर हत्या के प्रयास व जातिसूचक शब्द के इस्तेमाल करने का मामला दर्ज किया गया है। डोगरा एक कार्यालय में विधायक रमन अरोड़ा से भिड़ गए थे। मामला डीसीपी के भांजे के प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा है। विधायक अरोड़ा दूसरे पक्ष की तरफ से आए थे। देर रात दोनों पक्षों में बहस हुई थी। डीसीपी नरेश डोगरा अक्सर विवादों में रहते हैं। कुछ दिन पहले होशियारपुर की एक अदालत ने साल 2019 में होटल रॉयल प्लाजा में हुए एक झगड़े के मामले में अपना पक्ष रखने के लिए डीसीपी को समन जारी किया था। उन्हें 15 नवंबर को अदालत में पेश होने को कहा गया है। जानकारी के अनुसार, 2019 में चिंतपूर्णी रोड स्थित होटल रॉयल प्लाजा पर कब्जा करने के मकसद से मौजूदा तौर पर जालंधर में डीसीपी के पर तैनात नरेश डोगरा अपने सहयोगियों के साथ होटल में आए थे। विरोध करने पर मारपीट की गई और गोली भी चलाई गई थी जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ था। शिकायतकर्ता नवाब हुसैन ने इस मामले में डीसीपी सहित पांच आरोपियों के खिलाफ इस्तगासा (आपराधिक शिकायत) दायर किया था। इसी मामले ने अदालत ने डीसीपी को तलब किया था।