अपरा (TJP): – पिछले लंबे समय से क्षेत्र के अपरा मुकंदपुर मुख्य मार्ग से गुजरते हुए लुधियाना की ओर से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं जबकि पुलिस प्रशासन हर चीज से वाकिफ होते हुए भी कुंभकर्णी नींद सो रहा है। इन ट्रॉलियों में तीन से तीन फीट तक भूसे से ट्राली को बाहर की ओर भरा जाता है और ये वाहन रात के समय नगर, अपरा, मुकंदपुर से होकर गुजरते हैं। वहीं रात में उक्त सड़क पर लाइट न होने के कारण सामने से आने वाले वाहन चालकों को पता ही नहीं चलता कि कौन-सा वाहन सामने से आ रहा है। उक्त वाहन चालक ट्रॉलियों के साइडों पर लाइट नहीं लगाते जिससे इस सड़क पर अक्सर हादसे हो रहे हैं। क्षेत्र के निवासियों ने उच्च पुलिस अधिकारियों से मांग की है कि ऐसे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
previous post
next post