लुधियाना (TJP): कुछ दिन पहले गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर ए.टी.एफ. द्वारा कपड़ों की कनसाइनमेंट में छिपाकर दुबई से मंगवाई गई 350 करोड़ की ड्रग्स की जिस बड़ी खेप को पकड़ा था, उसे जेल में बंद खतरनाक गैंगस्टर बग्गा खान ने विदेश में बैठे ड्रग तस्कर सन्नी दयाला की मदद से मंगवाया था। संगरूर के इम्पोर्ट एक्सपोर्ट लाइसेंसधारी के लाइसेंस पर मंगवाई गई इस खेप की बरामदगी के बाद मुख्यमंत्री पंजाब के आदेशों पर इस मामले की जांच अब डी.जी.पी. पंजाब कर रहे है, जिसमें आने वाले दिनों में बड़े खुलासे होने की संभावना है। जांच में सामने आया कि उक्त खेप पंजाब के संगरूर के इम्पोर्ट एक्सपोर्ट के लाइसेंसधारी धर्म के नाम पर मंगवाई गई है, जिसके बाद ए.टी.एफ. की टीम पंजाब पहुंची और संगरूर की उक्त फर्म से पूछताछ शुरू की तो मामला मुख्यमंत्री पंजाब के ध्यान में आने पर उन्होंने इसकी जांच के लिए डी.जी.पी. पंजाब को आदेश दिए। जांच में सामने आया कि ड्रग्स की उक्त खेप पंजाब की फरीदकोट जेल में बंद खतरनाक गैंगस्टर बग्गा खान द्वारा विदेश में सक्रिय ड्रग तस्कर सन्नी की मदद से मगवाई गई थी। बग्गा खान वर्ष 2017 में फिरोजपुर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया गया था। बग्गा खान के खिलाफ पंजाब के अलग-अलग शहरों में डेढ़ दर्जन के करीब हत्या, हत्या के प्रयास सहित और संगीन आरोपों के मामले दर्ज हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि खुलासा हुआ है कि इतनी बड़ी खेप का उपभोग करने के लिए बग्गा खान की मदद मलेरकोटला में मेडिकल की दुकान चलाने वाले दो दुकानदार अहम भूमिका निभा रहे थे, जिनमें से एक को पुलिस ने काबू कर चुकी है।