जालंधर (रजनीश शर्मा ) : जालंधर नगर निगम के वर्कशाप कर्मचारियों में आज भारी रोष देखने को मिला। जानकारी के अनुसार नगर निगम द्वारा निगम की गाड़ियों में डीजल डालने वाले पेट्रोल पंप की लाखों की पेमेंट का भुगतान नहीं किया गया। इसके चलते जब ड्राइवर एंड ट्रक यूनियन के वर्कर अपनी गाड़ियां लेकर पेट्रोल पंप पहुंचे तो वहां वाहनों में डीजल डालने से इंकार कर दिया गया। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों का कहना था कि जब तक पेमेंट नहीं की जाती तब तक गाड़ियों में डीजल नहीं भरा जाएगा। इस कारण निगम कर्मचारियों में रोष पाया जा रहा है।