जालंधर (रजनीश शर्मा ): पंजाब पुलिस अपने नए डी.जी.पी. गौरव यादव के नेतृत्व में गैंगस्टरों व नशा तस्करों पर दबदबा कायम करने में जुट गई है और आज पंजाब पुलिस की गैंगस्टरों व शूटरों के साथ हुई मुठभेड़ ने पुलिस की पुरानी यादों को ताजा कर दिया है जो पूर्व डी.जी.पी. स्वर्गीय के.पी.एस. गिल के समय में हुआ करती थी। गौरव यादव द्वारा डी.जी.पी. बनने के बाद से जिस तरह से पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को फील्ड में उतारा गया है उससे उनका मनोबल ऊंचा हुआ है और आज जिस तरह से पंजाब पुलिस ने शूटरों को मार गिराया है उससे पंजाब पुलिस की सोशल मीडिया पर काफी सराहना हो रही है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने लिखा है कि पुलिस ने आज के.पी.एस. गिल की याद को ताजा कर दिया है जिन्होंने अपने डी.जी.पी. कार्यकाल के दौरान अनेक आतंकियों को मार गिराया था और राज्य में अमन व शांति बहाल की थी। कुछ लोगों ने यह भी लिखा है कि इस मुठभेड़ के बाद अब पंजाब पुलिस का मनोबल और बढ़ेगा और पंजाब पुलिस की सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद जो लोग आलोचना कर रहे थे उनकी जुबान पर ताला लग जाएगा।
डी.जी.पी. गौरव यादव ने पिछले दिनों चंडीगढ़ पुलिस मुख्यालय में बैठने वाले सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को फील्ड में चैकिंग अभियान में उतारा था और प्रत्येक पुलिस कमिश्नर व एस.एस.पीज के साथ मिलकर उन्होंने नशा तस्करी वाले क्षेत्रों में जाकर चैकिंग करके तस्करों को गिरफ्तार किया था। पंजाब के डी.जी.पी. गौरव यादव ने भी गैंगस्टरों पर दबदबा बनाने वाले पुलिस अधिकारियों व टीम को बधाई दी है। उन्होंने दोहराया है कि राज्य में गैंगस्टरवाद को खत्म करना उनके एजैंडे में सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था को पूरी तरह से बहाल रखने के लिए पंजाब पुलिस वचनबद्ध है और राज्य को पूरी तरह से नशों से भी मुक्त करवाया जाएगा।
previous post