चंडीगढ़ (TJP):- कोरोना महामारी से जंग और मंकीपॉक्स के खतरे के बीच भारत में अब एक नए वायरस टोमैटो फ्लू (Tomato flu) के मामले सामने आए हैं। भारत में केरल में टोमैटो फ्लू के मामले सामने आए हैं और ये ज्यादातर पांच साल से कम उम्र के बच्चों को अपना शिकार बना रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, केरल के कोल्लम जिले में अब तक इस वायरस का पता चला है। आसपास के इलाकों आंचल, आर्यनकावु और नेदुवथुर में भी कुछ मामले सामने आए हैं। लैंसेट रेस्पिरेटरी मेडिसिन जर्नल के एक अध्ययन के अनुसार टोमैटो फ्लू की पहचान सबसे पहले भारत में 6 मई को हुई थी और अब तक इससे 82 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं, जिनकी उम्र पांच साल से कम है। अध्ययन में यह भी कहा गया कि 10 साल तक के कम से कम 26 बच्चों में टोमैटो फ्लू के मामले होने का संदेह है।
previous post