जालंधर (Rajnish Sharma ): पंजाब के सी.एम. पद से हटाए जाने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भाजपा की तरफ रुख किया तथा पंजाब में विधानसभा चुनाव में पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा। इस चुनाव में कैप्टन अमरिंदर सिंह की हालत बेहद खराब रही। अब जब देश के राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है तो ऐसे में एक बार फिर से कैप्टन अमरिंदर सिंह के नाम की चर्चा चल रही थी। एक चर्चा चल रही थी कि कैप्टन को भाजपा किसी बेहतर पद पर बिठा सकती है।
खबर आ रही थी कि कैप्टन को उपराष्ट्रपति के पद पर राजग की तरफ से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। आज शाम से पहले तक यही चर्चा थी तथा कैप्टन के कुछ करीबी लोग इस खबर से काफी खुश थे। इसके बाद देर सायं राजग की तरफ से जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया जिसके बाद कैप्टन तथा उनके करीबी लोगों के चेहरों पर उठी खुशी की लहर एक बार फिर से धरी रह गई है। एक बार फिर से कैप्टन को झटका लगा है जो उपराष्ट्रपति पद के सपने देख रहे थे। सोशल मीडिया पर भी कैप्टन को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। लोग यहां तक कह रहे हैं कि ‘नाती धोती रह गई…’।