मोहाली (TJP) – पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए ओपन स्कूल प्रणाली के तहत 10वीं और 12वीं कक्षा में दाखिला लेने के चाहवान विद्यार्थियों के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए ओपन स्कूल प्रणाली के तहत दसवीं और बारहवीं कक्षा में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से अपना दाखिला फॉर्म और फीस भर सकते हैं।
इच्छुक विद्यार्थियों को वेबसाइट पर मौजूद ‘ओपन स्कूल’ लिंक पर क्लिक कर दिए गए दिशा-निर्देशों और हिदायतों की पालना करनी होगा। पंजाब ओपन स्कूल के इन कोर्सों के लिए 31 अगस्त, 2022 तक बिना किसी लेट फीस के दाखिला लिया जा सकता है। शिक्षा बोर्ड द्वारा मुहैया करवाई और जानकारी के अनुसार संबंधित विद्यार्थियों को बोर्ड द्वारा निर्धारित दाखिला और परीक्षा फीस के अलावा और किसी किस्म की फीस अदा नहीं करनी होगी।
10वीं और 12वीं कोर्सों में दाखिले के लिए प्रॉस्पेक्टस भी शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं। अगर दाखिले की तारीख में कोई फेरबदल किया जाता है तो इस संबंधी इसकी शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट एवं अलग-अलग अखबारों के जरिए सूचित किया जाएगा। इन कोर्सों संबंधी पाठ्यक्रम भी पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर भी उपलब्ध करवा दिया गया है और इसे डाउनलोड किया जा सकता है।