The Journalist Post
Punjab

एक्साइज विभाग की कार्रवाई, Flat में Raid कर जब्त की शराब

लुधियाना: एक्साइज विभाग लुधियाना वेस्ट रेंज की देखरेख में लुधियाना वेस्ट रेंज और ईस्ट रेंज की जॉइंट टीम ने हीरो होम्स, लुधियाना स्थित फ्लैट नंबर 504 पर छापा मारा। यह कार्रवाई डिप्टी कमिश्नर एक्साइज पटियाला जोन उदयदीप सिंह सिद्धू के दिशा निर्देशों पर की गई, जबकि कार्रवाई की अगुवाई असिस्टेंट कमिश्नर एक्साइज इंद्रजीत सिंह नागपाल ने की। वहीं मौके पर एक्साइज ऑफिसर अमित गोयल, सुमित थापर, अशोक कुमार, एक्साइज इंस्पेक्टर व एक्साइज पुलिस शामिल रही। छापेमारी के दौरान फ्लैट में अलग-अलग ब्रांड की भारी मात्रा में “सेल फॉर पंजाब ओनली” व “सेल फॉर चंडीगढ़ ओनली” निम्नलिखित बोतलें बरामद की गईं। इसमें 9 बोतलें सेल फॉर चंडीगढ़ ओनली की मिली और 20 से अधिक बोतलें सेल फॉर पंजाब की प्राप्त हुई। इसका कोई परमिट, पास या कोई एल-50 प्रस्तुत नहीं किया गया। अधिकारियों ने शराब की बोतलें जब्त कर ली। आरोपी करमजीत सिंह को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और पंजाब एक्साइज एक्ट अधिनियम की धारा 81 के तहत अपराध करने के बाद रिहा कर दिया गया। इसके साथ एक्साइज एक्ट पेनल्टी द्वारा 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। उपरोक्त अधिनियम की धारा 81(1) के तहत आरोपी द्वारा मौके पर जमा भी कर दिया गया है।

Related posts

पंजाब मीडिया एसोसिएशन पंजाब इकाई की मासिक मीटिंग हुई सम्पन

Rajnish

पंजाबी गायक अमृत मान से जुड़ी बड़ी खबर, पिता पर लगा फर्जीवाड़े का आरोप

Rajnish

ਵੱਡੀ ਖ਼ਬਰ: ਗੂਗਲ ਨੇ 136 ਐਪਸ ਕੀਤੇ ਬੈਨ, ਦੇਖੋ ਲਿਸਟ

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!