अमृतसर (TJP) – अमृतसर में बुधवार रात से ही बरस रहे बादल वीरवार दोपहर तक बरसते रहे जिसके चलते सडक़ें जलमग्न हो गई, वहीं हैरिटेज स्ट्रीट की बात करें तो है वह पूरी तरह बरसात के पानी से डूबी रही। सचखंड श्री हरमंदिर साहिब को आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि इस बरसात से मौसम ने मिजाज बदला और तापमान में गिरावट आई, जिसका लोगों ने आनंद भी उठाया। कई दिनों से उमस भरी गर्मी से शहरवासी परेशान थे और लगातार बारिश के बाद वीरवार को मौसम सुहावना रहा। हालांकि दोपहर बाद बादल आंख-मिचोली करते रहे और बरसे नहीं। मौसम विभाग ने पंजाब में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है जिसके चलते बरसात हो रही है। इस बारिश से शहर की सभी सडक़ें पानी से जलमग्न रही। बारिश के चलते लोगों को अपनी आवाजाही में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वीरवार को अमृतसर में 70 एमएम के करीब बारिश दर्ज की गई। वहीं पंजाब के कई जिलों में भी भारी बारिश जारी रही। हालांकि आसमान में अभी बादल छंटे नहीं हैं और मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी।
previous post