The Journalist Post
Sports

WTC फाईनल के बीच वर्ल्ड कप टीम का हुआ ऐलान, जाने किसे मिली कप्तानी

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup) का आयोजन इसी साल भारत की मेजबानी में होना है। 2011 के बाद से यह पहला मौका है, जब भारत में इस बड़े आईसीसी टूर्नामेंट (ICC Tournament) का आयोजन होना है। इस टूर्नामेंट के लिए आठ टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं, जबकि दो टीमें आगामी वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैचों में से चुनकर शामिल होंगी। इसी बीच एक क्रिकेट बोर्ड ने अपनी वर्ल्ड कप टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें 20 साल के युवा खिलाड़ी की किस्मत खुल गई है।
श्रीलंका क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई नहीं कर पाई थी, जिसके बाद अब जिम्बाव्बे में खेले जाने वाले क्वालीफायर मैचों में टीम खेलकर क्वालीफाई करने की कोशिश करेगी। 18 जून से खेले जाने वाले इन मैचों में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसी बीच श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। दासुन शनाका को टीम का कप्तान बनाया गया है। टीम में आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार गेंदबाज रहे मथीशा पथिराना को जगह मिल गई है।
आईपीएल 2023 में 20 साल के मथीशा पथिराना ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने कप्तान धोनी के भरोसे को बरकरार रखते हुए बेहद ही घातक गेंदबाजी की। पथिराना ने कई अहम मौकों पर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। आईपीएल 2023 के 12 मैच खेलते हुए 19 विकेट झटके। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.01 का रहा. उनका सीजन का बेस्ट स्पेल 15 रन देकर 3 विकेट रहा।

Related posts

डेविड वॉर्नर ने किया संन्यास का एलान, पाकि के खिलाफ खेलेंगे आखिरी टेस्ट मैच

Rajnish

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे टाई

Rajnish

Chief minister Shri Ashok Gahlot ने हैंडबॉल लीग की विजेता ट्रॉफी का किया अनावरण

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!