The Journalist Post
India Politics

पत्नी PCS अफसर, पति सफाई कर्मचारी, 8 साल बाद सामने आया सच तो…

Mismatch Relationship : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक महिला प्रशासनिक अधिकारी ने अपने चपड़ासी पति से अपनी जान को खतरा बताया है। वहीं सफाई कर्मचारी के रूप में काम करने वाली पति ने अपनी पत्नी की चैट शेयर करते हुए आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी के संबंध गाजियाबाद में होमगार्ड के कमांडेंट से हैं और दोनों मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच रहे हैं। सफाई कर्मचारी की पत्नी बरेली में पीसीएस अधिकारी के रूप में तैनात है। इस पूरे विवाद के बाद देश के DG होमगार्ड बीके मौर्या ने जांच के आदेश दे दिए है।

सफाई कर्मचारी के रूप में सरकारी नौकरी कर रहे प्रयागराज के युवक का रिश्ता एक ऐसी लड़की से होता है, जो प्रशासनिक परीक्षा की तैयारी कर रही थी। दोनों इस शादी से भी काफी समय तक खुश थे। साल 2015 में युवती का चयन PCS में हो जाता है और वह प्रशासनिक अधिकारी बन जाती है। इसके बाद जो परिदृश्य बदला, वह प्रदेश के 4 जिलों में चर्चा का केंद्र है। अब बरेली में तैनात PCS महिला अधिकारी का आरोप है कि शादी के समय पति ने खुद को ग्राम पंचायत अधिकारी बताया था लेकिन वह सफाईकर्मी हैं।

पति ने आरोप लगाया है कि पत्नी के गाजियाबाद के एक अफसर से घनिष्ठता है और मुझे रास्ते से हटाने के लिए हत्या करा सकते हैं। शादी के 10 साल बाद अलगाव के रास्ते पर चल पड़ा ये रिश्ता अब खत्म होने के कगार पर हैं। महिला अधिकारी का कहना है कि शादी के 8 वर्ष बाद सच पता चला कि पति सफाईकर्मी हैं। परिवार बचाने और बच्चों के भविष्य की खातिर समझौता कर लिया, मगर मानसिक प्रताड़ना कब तक बर्दाश्त कर पाती? मेरी वाट्सएप चैट हैक की जातीं, ब्लैकमेल किया जाता था। ऐसे माहौल में साथ रहना संभव नहीं, इसलिए अप्रैल में तलाक की अर्जी लगा दी।

महिला अधिकारी के सफाई कर्मचारी पति ने कहा कि रिश्तेदार होने के कारण मामा ने मध्यस्थता कर उनका सबंधं तय कराया था। शादी के समय उसकी पत्नी बीए की पढ़ाई कर रही थीं। पत्नी की इच्छा के मुताबिक उसने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग कराई और काफी पैसा भी खर्च किया। अधिकारी बनने के बाद उनके व्यवहार में बदलाव होने लगा।

Related posts

जालंधर नगर निगम के दो चेहरे एक पर सख्त कार्रवाई दूसरे पर नरमदिल ऐसा क्यूं ?

Rajnish

बेकाबू होकर सड़क पर पलटी श्रद्धालुओं से भरी बस

Rajnish

मुंद्रा बंदरगाह से एटीएस को मिली बड़ी सफलता, 350 करोड़ रुपये की हेरोइन की जब्त

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!