शिवसेना पंजाब के उप प्रमुख एस के शर्मा ने प्रेस वार्ता मैं बताया कि जालंधर शहर में लूटपाट और कत्ल जैसी वारदातें तो समझो आम हो गई हैं जालंधर शहर में गुरु नानक मिशन चौक नजदीक एक लूट की वारदात हुई जबकि कुछ ही दूर पर पुलिस का नाका होता है एसके शर्मा ने बताया कि पंजाब में कोई भी व्यापारी चाहे वह किसी भी वर्ग से है वे सुरक्षित नहीं है क्योंकि बीते दिन ही मोगा जिले में एक ज्वेलरी की दुकान पर सरेआम कुछ बदमाशों ने व्यापारी को गोलियों से भून डाला जबकि सीसीटीवी मैं सारा मामला कैद है फिर भी पुलिस उन्हें पकड़ने में नाकामयाब है उसी तरह जालंधर शहर में भी सरेआम लूटपाट और चोरी जैसी वारदातें तो समझो आम ही हो गई है जिसकी वजह से आज यह माहौल है की शाम को लोग अपने घरों से निकलने में भी डरते हैं आखिर पुलिस प्रशासन इस पर ध्यान क्यों नहीं दे रहा कल जालंधर शहर में दो वारदातें स्नैचिंग की हुई और दोनों ही जगह पर कुछ ही दूरी पर पुलिस प्रशासन मौजूद होता है फिर भी चोर सरेआम अपना काम कर रहे हैं जैसे मानो पुलिस का कोई डर ही नहीं है साथ ही एसके शर्मा ने प्रेस वार्ता में कहा कि शिवसेना पंजाब बहुत जल्द मोगा में मारे गए सोने के व्यापारी के घर पहुंचकर उनके परिवार के साथ दुख सांझा करेंगे इस मौके अशीष अहीर ने कहा की बहुत ही जल्द शिवसेना पंजाब का एक डेलिगेशन राज्यपाल से मिलेगा और उन्हें पंजाब के हालातों के बारे में जानू करवाएगा इस मीटिंग में खास तौर पर राष्ट्रीय उप प्रमुख एस के शर्मा जी उप प्रमुख पंजाब आशीष अहीर उप चेयरमैन गुलशन कुमार राकेश कुमार शुभम सत्यवान अंकित मेहरा दीपक बिल्ला संतोष मेहरा मनी आबादपुरा आदि शिवसैनिक मौजूद थे