The Journalist Post
Fashion Google

एक्टर ने करीना के सामने कबूला… लड़ाई होने पर आलिया और रणबीर में कौन पहले बोलता है Sorry?

Ranbir Kapoor And Alia Bhatt : बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर हाल ही में अपनी कजिन सिस्टर और एक्ट्रेस करीना कपूर के यूट्यूब शो ‘व्हाट वीमेन वांट’ में नजर आए. शो में रणबीर से करीना ने कई पर्सनल सवाल किए जिसके जवाब में एक्टर ने कई खुलासे किए. शो में रणबीर ने इस बात का भी खुलासा किया कि पत्नी आलिया भट्ट से लड़ाई होने पर दोनों में कौन पहले सॉरी बोलता है. करीना ने रणबीर से पत्नी आलिया भट्ट के साथ रिश्ते के बारे में भी सवाल पूछा।

आलिया से लड़ाई और पहले सॉरी बोलने के सवाल पर रणबीर ने कहा, ‘मैं स्लीप ओवर इट टाइप का आदमी हूं. कई कपल एक-दूसरे को चोट पहुंचाने के लिए लड़ते हैं। बहुत की भली-बुरी बातें कही जाती हैं. मैं हमेशा मानता हूं कि अगर कोई लड़ाई होती है तो मैं बस थोड़ा पीछे हट जाता हूं और मैं माफी मांग लेता हूं.’

इसके बात करीना पूछा कि आप इतने समझदार कैसे हो? करीना ने ये भी मजाकिया अंदाज में कहा कि तुम शो से पहले सवाल के जवाब तैयार कर के लाए हो. इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि उन्हें पता नहीं कि करीना क्या सवाल पूछने वाली हैं।

रणबीर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि स्पेस बहुत अच्छी चीज है और आलिया भी कुछ वैसी ही है… वो एक एडवोकेट की तरह है. अगर उसे लगता है कि उसके साथ गलत हुआ है तो वो तब तक उस बात को खत्म नहीं करती जब तक वो अपनी बात क्लियर नहीं कर देती. मैं वो लड़का हूं जिसमें कोई अहंकार नहीं है. मेरे पास स्वाभिमान भी नहीं है. मुझे स्पेस का कॉन्सेप्ट पसंद है.’

Related posts

ਵੱਡੀ ਖ਼ਬਰ: ਗੂਗਲ ਨੇ 136 ਐਪਸ ਕੀਤੇ ਬੈਨ, ਦੇਖੋ ਲਿਸਟ

Rajnish

जीवन में भोजन जितना ज़रूरी, मानसिक स्वास्थ्य भी उतना ही जरूरी… डालिए एक नज़र

Rajnish

NIRF Ranking 2023 – पंजाब यूनिवर्सिटी 44वीं रैंक पर, रैंकिंग में हुआ नुकसान

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!