The Journalist Post:- अगर आप पवित्र और मशहूर श्री बद्रीनाथ और श्री केदारनाथ जी के दर्शन करने की इच्छा रखते हैं तो आप VIP शुल्क देकर आसानी से इन दोनों जगहों पर दर्शन कर सकते हैं. नई व्यवस्थाएं इसके लिए शुरू की गई हैं जिसके जरिए लोग आसानी से दर्शन कर घर लौट सकेंगे. चारधाम यात्रा के इतिहास में पहली बार वीआईपी श्रद्धालुओं को केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में दर्शन के लिए 300 रुपए अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
भक्तों को देना होगा शुल्क :
श्री बद्रीनाथ – केदारनाथ समिति ने इस वर्ष से बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में श्रद्धालु के रूप में आने वाले सभी अति विशिष्ट व्यक्तियों (वीआईपी) से भगवान के विशेष दर्शन और प्रसाद के लिए प्रति व्यक्ति 300 रुपए का शुल्क लेने का निर्णय लिया है. समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मंगलवार को बताया कि यह निर्णय देश के चार प्रमुख मंदिरों में पूजा और दर्शन आदि व्यवस्थाओं के प्रबंधन का अध्ययन करने गए दलों की रिपोर्ट और उनकी संस्तुतियों के आधार पर लिया गया है.
VIP दर्शन में ये सुविधाएं होंगी प्राप्त
प्रोटोकॉल के अनुसार बीकेटीसी के कर्मी मंदिरों में दर्शन व दर्शन के लिए आने वाले वीआइपी को प्रसाद वितरण आदि का ध्यान रखेंगे। इससे वीआईपी सुविधा के नाम पर बवाल नहीं होगा। अब तक पुलिस, प्रशासन, बीकेटीसी आदि वीआईपी को दर्शन कराने के लिए अपने-अपने तरीके से दर्शन व्यवस्था संभालते हैं