The Journalist Post: स्मार्टफोन का इस्तेमाल तो आप करते ही होंगे। हालांकि, स्मार्टफोन इस्तेमाल करते समय आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा। अगर ऐसा न किया जाए तो आपका फोनखराब हो सकता है। इसके अलावा आपके फोन में कुछ दिक्कतें भी आ सकती हैं। इससे नए और पुराने फोन दोनों पर असर होता है। हम आपको कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं जो आपको स्मार्टफोन के साथ ध्यान देनी चाहिए। इन प्वाइंट्स को पढ़ें और गांठ बांध लें।
स्मार्टफोन इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ख्याल:
- अगर आप अपने फोन को चार्ज करते समय किसी दूसरे फोन के चार्जर का इस्तेमाल करते हैं तो आपका फोन जल्द ही खराब हो सकता है। दूसरे फोन का चार्जर आपके फोन की बैटरी को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हर फोन की चार्जिंग टेक्नोलॉजी और कैपेसिटी अलग होती है।
- अगर आपकी भी आदत है फोन को रातभर चार्ज पर लगाना तो आपको ये आदत बदल लेनी चाहिए। इससे फोन की बैटरी पर गलत असर पड़ता है। फोन की बैटरी लाइफ भी कम हो सकती है।
- किसी भी थर्ड पानी ऐप्स को डाउनलोड करने से बचना चाहिए। क्योंकि कुछ ऐप्स में मैलवेयर होता है और वो आपके फोन की जानकारी चुराने या डिवाइस के हैक करने का काम करते हैं।
- जब भी फोन में ऐप डाउनलोड करें तो उसके ट्रस्टेड सोर्स को जरूर देखें। साथ ही यह भी चेक करें कि आपने ऐप को क्या-क्या परमीशन दी है।
- अगर आपको कहीं पर फ्री इंटरनेट का इस्तेमाल करने का मौका मिलता है तो आपको इससे बचना चाहिए। इससे यूजर का डाटा चोरी हो सकता है। खासतौर से पब्लिक वाई-फाई में।