The Journalist post : स्वागत है आपका हमारे इस आर्टिकल में, दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पैकेजिंग सेक्टर में काम कर रही एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाले है जिसके शेयरों ने अपने निवेशकों को पिछले कुछ सालों में जबर्दस्त रिटर्न दे मालामाल कर दिया है। दोस्तों बता दें इस कंपनी में दिग्गज निवेशक आशीष धवन और सुनील सिंघानिया की हिस्सेदारी है। तो दोस्तों आईए जानते हैं कंपनी का नाम और पुरी डिटेल्स।
दोस्तों पैकेजिंग सेक्टर में काम कर रही जिस कंपनी के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम एजीआई ग्रीनपैक लिमिटेड (AGI Greenpac Ltd) है। दोस्तों इस कंपनी के शेयर अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है।
दोस्तों यह कंपनी एजीआई ग्रीनपैक लिमिटेड 5 जुलाई 2002 को अपने आईपीओ के साथ मार्केट में लिस्ट हुई थी। उस समय कंपनी का शेयर NSE पर 2.02 रूपये का था। कंपनी का शेयर फिलहाल NSE पर 552 रूपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। बता दें कंपनी के शेयरों में जबर्दस्त तेज़ी देखने को मिली है और कंपनी का शेयर 2.02 रुपये से बढ़कर 552 रुपये के भाव पर पहुंच गया हैं। इस अंतराल के बीच कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को 27,200 फ़ीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
बात करें कंपनी के शेयरों के रिटर्न्स के बारे में तो, इस कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को पिछले 5 सालों में 419.58 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है। वही, पिछले एक साल में 88.72 फ़ीसदी और पिछले 6 महीनों में 75.02 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि पिछले एक महीने में 53.27 फ़ीसदी का जबर्दस्त रिटर्न दिया है।
आपको बता दें इस कंपनी में मार्च 2023 के अनुसार दिग्गज निवेशक आशीष धवन की 4.79 फ़ीसदी की हिस्सेदारी है और सुनील सिंघानिया के Abakkus इमर्जिंग ऑर्च्यूनिटीज फंड-1 के पास कंपनी की 1.86 फ़ीसदी हिस्सेदारी है। लेकिन दोस्तों किसी भी निवेश से पहले ख़ुद से रिसर्च जरूर करें।