The Journalist Post
Punjab

गुरुद्वारा साहिब में जिस महिला को मारी गई गोली, उसके बैग से मिला ये सामान

The Journalist Post : एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि केंद्र में जाकर जब उक्त महिला के इलाज का रिकॉर्ड निकलवाया तो सामने आया कि वह वहां इलाज करवा रही थी। डॉक्टरों ने लिखा है कि परविंदर कौर डिप्रेशन में थी। उसके मन में अक्सर गलत विचार आते थे। महिला के पास मिले आधार कार्ड पर एक पीजी का पता मिला है। वह करीब तीन साल पहले वहां रहती थी। एसएसपी ने बताया कि परविंदर कौर रविवार को जीरकपुर से बस में बैठकर पटियाला आई थी। इस दौरान वह अकेली थी।

पुलिस ने नहीं मांगा रिमांड
गुरुद्वारे में हत्या के आरोपी निर्मलजीत सिंह को सोमवार को पटियाला में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास अभय राजन शुक्ला की अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने अदालत के सामने आरोपी की रिमांड की मांग नहीं की। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी के साथ उससे वारदात में इस्तेमाल लाइसेंसी रिवॉल्वर जब्त कर ली गई है। ऐसे में रिमांड की कोई जरूरत नहीं थी। हत्यारोपी निर्मलजीत सिंह सैणी को सोमवर को जब पटियाला अदालत में पेश करने करने लाया गया तो सिख संगठनों ने आरोपी पर फूलों की बारिश की और बोले सो निहाल के नारे लगाए।

महिला के बैग से मिली जर्दे की पुड़िया और नशीली गोलियां
पुलिस सूत्रों के मुताबिक महिला जीरकपुर की रहने वाली थी और परिवार से काफी दुखी थी। उसके पास से मिले बैग में जर्दे की पुड़िया और कुछ नशीली गोलियां मिली हैं।

घरेलू झगड़े की वजह से मायके ने तोड़ा संबंध
महिला का विवाह संगरूर के गांव मुंशी वाला में हुआ था लेकिन कुछ साल पहले उसका पति से अलगाव हो गया था। महिला का मायका पटियाला के गांव असमानपुर में है। मायके ने भी घरेलू झगड़े की वजह से उससे संबंध तोड़ लिया था। वह अकेली ही रह रही थी। महिला का कोई पक्का ठिकाना भी नहीं था। अभी वह जीरकपुर में रह रही थी।

थाना अनाज मंडी के प्रभारी अमनदीप सिंह के मुताबिक महिला परविंदर कौर के भाई हरमेल सिंह ने सोमवार को उसका अंतिम संस्कार पटियाला के वीर जी श्मशानघाट में किया। हालांकि पहले परिवार शव लेने से बच रहा था।

असली नाम था कुलविंदर कौर, आधार कार्ड में कर लिया था परविंदर
महिला का असली नाम कुलविंदर कौर था लेकिन 2016 में जब वह पटियाला के अर्बन एस्टेट इलाके में किराये पर रहने लगी तो उसने अपनी पहचान छिपाकर अपना और पिता का नाम बदल लिया था। आधार कार्ड में उसने अपना नाम परविंदर कौर और पिता का नाम लाल सिंह लिखवाया जबकि उसका असली नाम कुलविंदर कौर है।

रोज माथा टेकने आता था आरोपी
उधर, हत्यारोपी निर्मलजीत सिंह रोज गुरुद्वारा साहिब आता था। वह प्रॉपर्टी डीलर है। उसका कहना है कि गुरुद्वारे में शराब पीने से उसकी धार्मिक भावनाएं आहत हो गईं और गुस्से में आकर उसने महिला पर गोली चला दी। एक गोली सेवादार सागर मल्होत्रा के पेट में लगी थी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सरकार की नाकामी से बढ़ रहीं बेअदबी की घटनाएं: एसजीपीसी
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के सदस्य जरनैल सिंह करतारपुर ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। एसजीपीसी ने गुरु घरों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं लेकिन सरकार की नाकामी के चलते गुरुद्वारों में बेअदबी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इससे संगत में काफी रोष है। गुरुद्वारों की सुरक्षा को और चाक-चौबंद किया जाएगा। जल्द अहम फैसले लिए जा सकते हैं।

Related posts

जालंधर उपचुनाव 2024 के आम चुनावों के लिए टोन सेट करेगा: कैप्टन अमरिंदर सिंह

Rajnish

जायदाद के इंतकाल बदले 2000 रुपए रिश्वत लेने के दोष में पटवारी गिरफ़्तार

Rajnish

ਆਟੋ ਚਾਲਕਾਂ ਕਾਰਣ ਹੋ ਰਹੇ ਹਨ ਰੋਜ ਹਾਦਸੇ। ਪੁਲਿਸ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਸੁਤਾ ਕੁੰਭਕਰਣ ਦੀ ਨੀੰਦ

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!