पंजाब में रोडवेज की बसों का सफर अब और महंगा होने वाला है, जिसके लिए तैयारियां की जा रही है। पीआरटीसी बसों का किराया 10 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाने की तैयारी में है जिसको लेकर जल्द ही कॉरपोरेशन की ओर से पंजाब सरकार को प्रस्ताव को भेजा जा रहा है। अगर सरकार इसको हरी झंडी दे देती है तो जल्द ही बसों का किराया बढ़ जाएगा। पीआरटीसी ने 10 पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा है। जनवरी और फरवरी में पीआरटीसी की तरफ से प्रस्ताव भेजा गया था लेकिन सरकार से इसकी मंजूरी नहीं मिली थी।
डीजल का रेड बढ़ना बताया कारण
डीजल का रेट 90 पैसे प्रति लीटर बढ़ने की वजह से पीआरटीसी ने किराया बढ़ाने की मांग की है। बस का किराया 1 रुपये 32 पैसे प्रति किलोमीटर करने की मांग की गई है। दूसरी तरफ मुफ्त बस बस सफर सुविधा के बदले पीआरटीसी का सरकार की तरफ करीबन 450 करोड़ बकाया बन गया है और उसकी भी अदायगी पेंडिंग है।