The Journalist Post:- टेनिस की दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार राफेल नडाल को रोजदार झटका लगा है। राफेल नडाल उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं जो एटीपी रैंकिंग में शीर्ष 10 में अपना स्थान बनाए हुए है। मगर अब उनकी पोजिशन पर बड़ा घात लगा है।
टेनिस की दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल के साथ इन दिनों वो हुआ है जो बीते 18 वर्षों में नहीं हुआ है। सिर्फ राफेल नडाल के लिए ही नहीं बल्कि उनके फैंस के लिए भी ये बड़ा झटका है। टेनिस स्टार राफेल नडाल, जो 22 सिंगल्स ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं वो अब एटीपी रैंकिंग में टॉप 10 से बाहर हो गए है। उनकी रैंकिंग अब 13वें स्थान पर हो गई है।
पूर्व विश्व नंबर 1 के खिलाड़ी के साथ अप्रैल 2005 के बाद से ये पहला मौका है जब वो टॉप 10 खिलाड़ियों की सूची से बाहर हो गए है। गौरतलब है कि राफेल नडाल वर्ष 2022 में लंबे समय तक चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर रहे थे। इस दौरान वो कई गेमों में नहीं खेल सके थे। ऐसे में नडाल के लिए पहले टूर्नामेंट में हिस्सा ना ले पाना और फिर अब शीर्ष 10 में से बाहर होना दोहरा झटका लगा है।
बता दें कि राफेल नडाल चोट के कारण जनवरी 2023 में हुए ऑस्ट्रेलिया ओपन के दूसरे राउंड में बाहर हो गए थे। इसके बाद से ही मैदान पर उनकी वापसी नहीं हुई है। संभावना है कि मई से शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन में उनकी कोर्ट में वापसी होगी।
बता दें कि एटीपी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर 19 वर्षीय कार्लोस अल्कराज है। उन्होंने हाल ही में नोवाक जोकोविच को पछाड़ा है। वो लगातार शानदार खेल खेल रहे है।