NCP Crisis : अजित पवार (Ajit Pawar) के महाराष्ट्र की NDA सरकार में शामिल होने पर NCP प्रमुख शरद पवार (Shard Pawar) ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ये गुगली नहीं है बल्कि लूट है। उन्होंने कहा कि 6 जुलाई को मैनें सभी नेताओं की बैठक बुलाई थी, जहां कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी थी और पार्टी में कुछ बदलाव किए जाने थे। पर उससे पहले ही कुछ नेताओं ने अलग रुख अपनाया है।
शरद पवार ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि दो दिन पहले PM Modia ने NCP के बारे कहा था कि एनसीपी खत्म हो चुकी है। भ्रष्टाचार के आरोपों का जिक्र किया। मुझे खुशी है कि मेरे कुछ साथियों ने आज शपथ ली। ऐसा होने से यह स्पष्ट हो गया कि वे सभी आरोप मुक्त हो गए हैं।
शरद पवार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह कोई नई बात नहीं। 1980 में मैं जिस पार्टी का नेतृत्व कर रहा था, उसके 58 विधायक थे। बाद में सभी चले गए और केवल 6 विधायक बचे, लेकिन मैंने संख्या को मजबूत किया और जिन्होंने मुझे छोड़ा वे अपने निर्वाचन क्षेत्रों में हार गए। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत से लोगों से फोन आ रहे हैं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अन्य लोगों ने मुझे फोन किया है। आज जो कुछ हुआ मुझे उसकी चिंता नहीं। कल मैं वाई.बी. चव्हाण (महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री) का आशीर्वाद लूंगा और एक सार्वजनिक बैठक करूंगा।