The Journalist Post
Fashion

RRR के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड, जानें इसके कोरियोग्राफर, सिंगर समेत पूरी डिटेल्स

द जर्नलिस्ट पोस्टः Natu Natu won Oscar 2023: एंटरटेनमेंट की दुनिया का सबसे बड़ा अवॉर्ड शो ऑस्कर है, जिसे 95th Academy Awards भी कहते हैं। अमेरिका के लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में समारोह आयोजित हुए ऑस्कर अवॉर्ड शो खूब धूम मचा रहा है. भारत के लिए ये ऑस्कर काफी अच्छा रहा और हर भारतीय को गर्व महसूस हो रहा है. पहले बेस्ट डॉक्यूमेंट्री के लिए फिल्म The Elephant Whisperer को ऑस्कर मिला और अब फिल्म आरआरआर के गाने ‘नाटू नाटू’ (Natu Natu Song) को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर मिला. चलिए आपको इस गाने की पूरी डिटेल्स बताते हैं।

RRR के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड (Natu Natu won Oscar 2023)
द एकेडमी के ऑफिशियल ट्विटर पर इसकी जानकारी दी गई है. इसके कैप्शन में लिखा है कि फिल्म आरआरआर के नाटू नाटू गाने को बेस्ट ओरिजनल गाने के लिए ऑस्कर मिलता है।

फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली के लिए ये बहुत बड़ी बात है. साथ ही फिल्म से जुड़े सभी कास्ट के बीच खुशी की लहर दौड़ चुकी है. इस गाने में साउथ के दो सुपरस्टार्स राम चरण और जूनियर एनटीआर के चर्चे इस समय पूरी दुनिया में हो रहे हैं. यूट्यूब पर भी इस गाने को अरबों में देखा गया है।

कौन है ‘नाटू नाटू’ के कोरियोग्राफर? (Natu Natu Choreographer)
फिल्म आरआरआर के गाने नाटू नाटू को प्रेम रक्षित (Prem Rakshith) ने कोरियोग्राफ किया है. चेन्नई में जन्में प्रेम रक्षित ने अपने करियर की शुरुआत साल 1993 में की थी. उन्होंने कई अन्य कोरियोग्राफरों के साथ तमिल और तेलुगु फिल्म उद्योग में काम करना शुरू कर दिया है. अपने करियर में, उन्होंने विभिन्न डांस क्लास लीं जिससे उन्हें अन्य कोरियोग्राफरों से बढ़त मिली।

कौन है ‘नाटू नाटू’ के सिंगर? (Natu Natu Singer)
फिल्म आरआरआर के गाने नाटू नाटू को राहुल सिपलीगंज और काल भैरव ने गाया है. ‘नाटू-नाटू’ आरआरआर के साउंडट्रैक के लिए एमएम कीरवणी द्वारा कंपोज़ एक भारतीय तेलुगु भाषा का गाना है. इस गाने को चंद्रबोस ने लिखा है और राहुल सिपलीगंज और काल भैरव द्वारा गाया गया है. इस गाने को 10 नवंबर 2021 को रिकॉर्ड लेबल लहरी म्यूजिक और टी-सीरीज़ के माध्यम से जारी किया गया था. इस फिल्म को 25 मार्च 2022 को रिलीज किया गया था।

आपकी जानकारी के लिए बता दें इससे पहले ‘आरआरआर‘ (RRR) के सॉन्ग ‘नाटू-नाटू’ (Natu Natu) को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (Golden Globe Awards) में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग मोशन पिक्चर (Best Song – Motion Picture) का खिताब मिला. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हजार करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था।

Related posts

पंजाब मीडिया एसोसिएशन पंजाब इकाई की मासिक मीटिंग हुई सम्पन

Rajnish

पंडित नहीं डॉक्टरों की मौजूदगी में सात फेरे…लड़की की अचानक तबीयत बिगड़ी तो दूल्हा अस्पताल में ही ले गया बारात, डॉक्टरों ने दिया आशीर्वाद

Rajnish

 ਰੁਪਿੰਦਰ ਕੌਰ ਰੂਬੀ ਬਠਿੰਡਾ ਦਿਹਾਤੀ ਦੇ ਪਾਰਟੀ ਛੱਡਣ ਨਾਲ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਨੂੰ ਕੋਈ ਫਰਕ ਨਹੀਂ -ਰਾਜਵਿੰਦਰ ਕੌਰ

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!