The journalist post : राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता रद्द होने के बाद कई विदेशी मीडिया ने इसे कवर किया है। इस पर विदेशी अखबारों की तस्वीरें शेयर करते हुए शशि थरूर ने ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में शशि थरूर ने लिखा कि ‘उन्होंने आवाज को दबाने की कोशिश की लेकिन अब दुनिया के हर कोने में भारत की आवाज सुनी जा रही है।’ बता दें कि राहुल गांधी मामले को गार्जियन ऑस्ट्रेलिया, स्पैनिश टेलेमुनडो, जर्मनी के फ्रैंकफर्टर अलेमेने, सऊदी अरब के अशरक न्यूज और फ्रांस के आरएफआई, सीएनएन ब्रासिल आदि विदेशी मीडिया ने कवर किया है।
‘बदले की राजनीति के तहत हुई कार्रवाई’
अमेरिकी के भारतीय मूल के सांसद रो खन्ना ने भी राहुल गांधी मामले पर टिप्पणी की है और इसे गांधीवादी दर्शन से धोखा बताया है और भारतीय मूल्यों के भी खिलाफ बताया है। बता दें कि कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी के खिलाफ यह झूठी साजिश रची गई है। राहुल गांधी के करीबी नेता प्रवीन चक्रवर्ती ने टाइम के साथ बातचीत में आरोप लगाया कि यह गढ़ा गया मामला है और बदले की राजनीति के तहत की गई कार्रवाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने गौतम अदाणी मामले पर सरकार को घेरा, इसलिए उनके खिलाफ यह कार्रवाई हुई है।
स्वरा भास्कर ने कही ये बात
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि पहले ऐसी खबरें तुर्किए और रूस से आती थीं, जहां विपक्ष को कुचला जाता था लेकिन अब भारत भी ऐसे देशों में शामिल हो गया, जहां लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार लोकतंत्र को तबाह कर रही है।
मानहानि मामले में गई सदस्यता
बता दें कि साल 2019 में राहुल गांधी की एक टिप्पणी के चलते उनके खिलाफ गुजरात के भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने मानहानि का मामला दर्ज कराया था। जिसमें गुरुवार को सूरत की कोर्ट ने फैसला देते हुए राहुल गांधी को दोषी माना और दो साल की सजा सुनाई है। दो साल की सजा होने के चलते जनप्रतिनिधि कानून के तहत राहुल गांधी की संसद सदस्यता भी रद्द हो गई है, जिसे लेकर हंगामा जारी है।