The Journalist Post
Google India Jalandhar Travel

जालंधरः ब्यास दरिया पर बनेगा पंजाब का पहला केबल ब्रिज, देखने लायक होगी खूबसूरती

The Journalist Post:- पंजाब में भारत का पहला 800 मीटर लंबा केबल ब्रिज ब्यास दरिया बनने जा रहा है। इस ब्रिज से सिक्स लेन गुजरेगी। ये गोइंदवाल साहिब के धुंधा गांव के पास बनेगा। केबल ब्रिज के जो पिल्लर बनेंगे, इनमें रेस्तरां की गैलरी होगी। निर्माण में 2 साल लगेंगे यानी की श्री दरबार साहिब के दर्शन के लिए जाने वाले देशभर के यात्री इस नए टूरिस्ट स्पॉट का आनंद भी ले सकेंगे। ब्रिज में 7 पिल्लर हैं। तारों के साथ ब्रिज की स्लैब को सहारा मिलेगा। इन पिलरों में लिफ्टें फिट की जाएंगी, जिनके जरिये ऊपर जाकर यात्री दरिया का मनोरम नजारा देख सकेंगे। यहां पर हाइवे के किनारे वे-साइड सुविधा भी रहेगी। केबल ब्रिज निर्माण की वजह इस दरिया में रहने वाली मीठे-ताजे पानी की इंडस वैली डॉल्फिन है। दिल्ली-अमृतसर-जम्मू-कटरा एक्सप्रेस वे प्रोजेक्ट के तहत इसका निर्माण होगा, जिसकी मंजूरी मिल चुकी है।

बता दें कि एक्सप्रेस वे प्रोजेक्ट के पहले बायो डायवर्सिटी पर होने वाले असर की स्टडी दिल्ली की फर्म नेबकोंस से करवाई गई थी। पाया गया कि दिल्ली से शुरू होने वाले एक्सप्रेस-वे का 262.456 किमी का रूट पंजाब में आएगा। इसके तहत अमृतसर-कपूरथला के बीच ब्यास दरिया और काली बेईं आती है। ब्यास दरिया की स्टडी के बाद बताया गया ये असंख्य जीव-जंतुओं व पेड़-पौधों का एरिया है। फैसला किया गया है कि दरिया के अंदर न्यूनतम निर्माण करने वाली केबल ब्रिज टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाए। दरिया में डाॅल्फिन की मौजूदगी है।

 

Related posts

नगर निगम पर लगे ताले, ठप्प पड़ा जालंधर में सारा काम

Rajnish

पुलवामा में पुलिस पार्टी पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद

Rajnish

बजट कम है और आप घूमना चाहते हैं डलहौजी… मत लें टेंशन… हम बताएंगे 10 प्रमुख पर्यटन स्थल

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!