The Journalist Post
Politics Punjab

पंजाबः अकाली-भाजपा गठबंधन को लेकर केंद्रिय मंत्री का आया बड़ा बयान

चंडीगढ़ः केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री में आयोजित रोजगार मेले को लेकर आए हुए थे। जहां उन्होंने अकाली-भाजपा के बीच गठबंधन को लेकर केंद्रिय मंत्री हरदीप पुरी का बड़ा बयान दिया। हरदीप पुरी ने अकाली दल के साथ गठबंधन करने से मना कर दिया है। हरदीप पुरी का कहना है कि शिअद के पास तो कुछ नहीं है, अगर उनके अच्छे नेता भाजपा में आना चाहे तो कमल से जुड़ सकते हैं। शिअद ने पिछले 20 – 25 वर्षों में गठबंधन के नाम पर कुछ नहीं किया।  केंद्रिय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि जब शिअद से भाजपा का गठबंधन था, तब हमें लगता था कि वह पंजाब के हित में काम कर रहे है। लेकिन जब हमें समझ आने लगी तो वह खुद ही गठबंधन तोड़ गए। अब अगर गठबंधन की बात करें तो हमारा जवाब यही है कि उनके पास तो कुछ है नहीं अपने पिछले रिजल्ट देख लें।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 मई, 2023 को रोज़गार मेले के हिस्से के रूप में सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त भर्तियों को लगभग 71,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए। देश भर में 45 स्थानों पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य रोजगार के अवसर पैदा करना और युवाओं को राष्ट्रीय विकास में भाग लेने के लिए सशक्त बनाना था। इसी क्रम में देश के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कपूरथला में रेल कोच फैक्ट्री में डाक विभाग की PMG मनीषा बंसल और सुप्रीटेंडेट पोस्ट कैलाश शर्मा की टीम दवारा आयोजित रोज़गार मेले में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर व्यक्तिगत रूप से नवनियुक्त 190 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे। सरकार की इस पहल के लिए उन्होंने रोजगार के अवसर प्रदान करके युवाओं को सशक्त बनाने और उन्हें राष्ट्र के विकास में योगदान करने में सक्षम बनाने के महत्व पर जोर दिया।

नव नियुक्त लोगों को बधाई देते हुए उन्होंने प्रतिभाशाली युवा पीढ़ी के नेतृत्व में भारत के कुशल और गतिशील कार्यबल पर भी गर्व महसूस किया, जो हमारे राष्ट्र का गौरव है। उन्होंने घोषणा की की “दुनिया देखे कि भारत की अर्थव्यवस्था किस तरह अपने पंखों पर ऊंची उड़ान भरती है।”  बताने योग्य है कि देश भर से चुने गए नए नियुक्त व्यक्ति केंद्र सरकार के विभागों, राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों में विभिन्न पदों पर कार्यभार ग्रहण करेंगे। इन पदों में ग्रामीण डाक सेवक, डाक निरीक्षक, वाणिज्यिक-सह-टिकट क्लर्क, कनिष्ठ लिपिक-सह-टाइपिस्ट, कनिष्ठ लेखा लिपिक, ट्रैक मेंटेनर, सहायक अनुभाग अधिकारी, अवर श्रेणी लिपिक, निरीक्षक, नर्सिंग अधिकारी, सहायक सुरक्षा अधिकारी, फायरमैन, सहायक लेखा अधिकारी, सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी, मंडल लेखाकार, लेखा परीक्षक, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, सहायक कमांडेंट, प्रधानाचार्य, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक, सहायक कुलसचिव, सहायक प्रोफेसर, शामिल हैं।

Related posts

पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान जी के एंटीकरप्शन हेल्पलाइन नंबर पर जालंधर के तहसीलदार के क्लर्क खिलाफ आई कंप्लेंट अब होगी एफ आई आर

Rajnish

हैवानियत: पेट में दर्द हुआ तो तीन माह बाद खुला बड़ा राज

Rajnish

राहुल गांधी को अदालत ने सुनाई दो साल की सजा, पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए खबर…

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!