The Journalist Post
Punjab

पंजाब : Revenue Department के अधिकारियों ने कल किया छुट्टी का ऐलान

पंजाब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पंजाब रेवेन्यू आफिसर एसोसीऐशन ने कल छुट्टी का ऐलान किया है। एसोसीएशन के सदस्यों नें नोटिस जारी कर सरकार को रोष जताते हुए मौड़ नायाब तहसीलदार के इंलीगल स्सपेंशन पर यह कदम उठाया है। एसोसीएशन ने सरकार को अपनी 8 मांगे रखते हुए चेतावनी दी है कि यदी उनकी मांगो का निपटारा न हुआ तो यह हड़ताल लंबे समय तक जारी रहेगी।

जिले की छह तहसील में प्रतिदिन करीब 200 रजिस्ट्री होती हैं। सोमवार को काम के लिए तहसील कार्यालय में आए लोगों को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा। कार्यालयों में सोमवार व मंगलवार को ही सबसे ज्यादा भीड़ रहती है। तहसील में रजिस्ट्री के अलावा मैरिज रजिस्ट्रेशन सहित विभिन्न तरह के प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भी लोग आते हैं।

जींद तहसीलदार अजय सैनी ने बताया कि प्रदेशभर के राजस्व विभाग से जुड़े अधिकारी दो दिन के सामूहिक अवकाश पर हैं। उनकी मुख्य मांग है कि कोई भी शिकायत आए, तो सीधी कार्रवाई ना कर पहले विभागीय जांच होनी चाहिए। वहीं वेतन और अन्य कई मांगें भी शामिल हैं। लघु सचिवालय परिसर में पानी व्यर्थ बहता रहा

Related posts

बड़ी कार्रवाई ! कानून्नगो के बाद SDM कार्यालय में तैनात क्लर्क भी गिरफ्तार

Rajnish

 (आम आदमी पार्टी)। *हॉकी ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढी पर Ph D*। *हरियाणा के नौजवान संदीप ने पंजाब यूनिवर्सिटी से पूर्व आई जी ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढी पर की Ph D

Rajnish

पत्नी से विवाद में जालंधर हाइट्स की 11वीं मंजिल से कूदा अमरीकी नागरिक, माैत

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!