मोहालीः पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दो केंद्रों में बारहवीं कक्षा की 2022-23 की अंग्रेजी विषय की परीक्षा फिर रद्द कर दी है। इसमें गलती यह हुई कि परीक्षा केंद्र के कर्मचारियों ने छात्रों को हल करने के लिए वही प्रश्न पत्र दोबारा जारी किए जो 24 फरवरी 2023 को सोशल मीडिया पर वायरल किए गए थे। हालांकि बोर्ड के अधिकारियों ने सूझबूझ से काम लिया लेकिन इससे छात्रों को भारी नुकसान हुआ और वे अब तीसरी बार इसी विषय की परीक्षा देंगे।
अंग्रेजी विषय का प्रश्न पत्र परीक्षा वाले दिन ही पेपर से चार घंटे पहले ही किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए बोर्ड को पूरे पंजाब में परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी और ठीक एक महीने बाद 24 मार्च को दोबारा परीक्षा करवाने की तारीख घोषित की गई थी। जब पेपर मार्किंग के लिए निर्धारित स्थानों पर पहुंचे तो पता चला कि इन जिलों के दो अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर छात्रों ने वही प्रश्न पत्र हल किया है जो 24 फरवरी को लीक हुआ था।
जब बोर्ड के अधिकारियों को इस बात का पता चला तो उन्होंने इन दोनों केंद्रों की परीक्षा रद्द कर दी और अब यह पेपर 22 मई को सुबह के सत्र में होगा। इन दोनों परीक्षा केंद्रों में करीब 200 विद्यार्थी पेपर देंगे। बोर्ड ने पूर्व में आवंटित केंद्रों को भी स्थानांतरित कर दिया है और अब यह परीक्षा तहसील स्तर के विद्यालयों में होगी। सूत्रों के मुताबिक अंग्रेजी के पेपर करने से बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट में भी देरी होगी।