अमृतसर : अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रम मजीठिया की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही। अब मजीठिया के खिलाफ दर्ज ड्रग केस की जांच नई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) करेगी। सरकार ने ड्रग्स मामले में जांच के लिए नई कमेटी का गठन कर दिया है। हालांकि इसके सिर्फ मुखी को ही बदला गया है, जबकि अन्य सभी सदस्य में किसी भी तरह का कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।
सरकार की तरफ से जारी आदेशों के अनुसार, बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ 20 दिसंबर 2021 को पुलिस स्टेशन स्टेट क्राइम में दर्ज किया गया था। मई व अगस्त 2022 के ऑफिस ऑर्डर के आधार पर अब मामले की जांच के लिए नई कमेटी का गठन किया गया है। जिसकी अगुआई पटियाला आईजी रेंज मुखविंदर सिंह छीना करेंगे। पंजाब डीजीपी ने इसको लेकर आदेश जारी किए हैं। ड्रग्स केस में मजीठिया पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इसमें कहा गया कि कनाडा के रहने वाले ड्रग तस्कर सतप्रीत सत्ता मजीठिया की अमृतसर और चंडीगढ़ स्थित सरकारी कोठी में भी ठहरते रहे। यहां तक कि मजीठिया ने उसे गाड़ी और गनमैन दे रखा था। मजीठिया चुनाव के लिए नशा तस्करों से फंड लेते रहे। इसके अलावा दबाव डालकर नशा दिलवाते रहे। नशा तस्करों के बीच समझौते करवाने का भी उन्हें आरोपी बनाया गया है। हालांकि अकाली दल इसे राजनीतिक बदला लेने की कार्रवाई करार देता रहा।