The Journalist Post : स्थानीय शहर श्री हरमंदिर साहिब के पास हेरिटेज रोड पर कुछ घंटों बाद एक और विस्फोट होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह हुए धमाके से कोई जनहानि नहीं हुआ है। लेकिन धमाका उसी जगह के पास हुआ है, जहां शनिवार देर रात यह घटना हुई थी। अभी तक पुलिस पहले धमाके की वजह का पता नहीं लगा पाई है और इसी बीच ये धमाका फिर से हो गया है। वहीं इस घटना को लेकर डीजीपी का बयान आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि यह आईईडी धमाका नहीं है। ये लौ एक्सप्लोसिव था। मौके से पुलिस को कोई डेटोनेटर नहीं मिला। डीजीपी ने कहा कि किसी कंटेनर में एक्सप्लोसिव रख कर धमाका किया गया है। अभी कुछ कह नहीं जा सकता। पंजाब पुलिस सक्षम है, वह कानून व्यवस्था बना कर रखेंगे। किसी शरारती व्यक्ति ने शरारत की है। इसको टेरर एंगल से भी चेक किया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले शनिवार को देर रात गोल्डन टेम्पल के पास धमाके की आवाज सुनाई दी थी। इस धमाके में कुछ लोग मामूली रूप से घायल हो गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारी का कहना है कि धमाका पार्किंग में लगे बड़े शीशे के टूटने के साथ हुआ है। बताया जा रहा है कि यह धमाका श्री हरमंदिर साहिब के बाहर हुआ। पुलिस ने कहा कि स्थिति कंट्रोल में है और मामले की जांच की जा रही है और लोगों से शांत रहने की अपील की गई थी।