The journalist Post : जिला मंडी अफसर के आदेश पर मार्केट कमेटी ने बड़ा एक्शन लेेते हुए 9 आढ़तियों के लाइसेंस निलंबित कर दिए है। दरअसल, गेहूं की खरीद में गड़बड़ी करने के आरोप में मार्केट कमेटी ने यह एक्शन लिया है। मार्केट कमेटी ने गड़बड़ी की शिकायत पर 9 आढ़तियों के लाइसेंस निलंबित किए हैं। गौर हो कि आम आदमी पार्टी के हल्का इंचार्ज दीप कंबोज द्वारा बुर्ज मुहार रोड पर एक फैक्ट्री में अवैध रूप से गेहूं की खरीद का मामला उजागर किया था। उन्होंने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों व सरकार से की थी। मार्केट कमेटी द्वारा जारी आदेशों में फर्म मै. सेतिया ट्रेडिंग कंपनी का लाइसेंस 7 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है।
मार्केट कमेटी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि 28 अप्रैल को अवैध रूप से गेहूं खरीदने व बेचने, पैकिंग करने के संबंध में नोटिस जारी किया गया था। जिसके जवाब में फर्म द्वारा इसकी वजह मंडी में लिफ्टिंग सुचारू न होने, मंडी में जगह न होने व वर्षा से बचने के लिए ऐसा किया गया बताया गया था। लेकिन, मार्केट कमेटी अधिकारियों ने इस जवाब से असंतुष्टि जाहिर करते हुए फर्म का लाइसेंस एक मई से 7 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है।
इसके अलावा मार्केट कमेटी के सुपरवाइजर सुमित कुमार ने बताया कि गांव कल्लरखेड़ा भी गेहूं खरीद-फरोख्त में नियमों की पालना न करने पर फर्म मै. धर्मपाल सुनील कुमार, मै. जोगिंदर सिंह एंड संस, मै. सुरजीत सिंह एंड संस, मै. सोखल कमीशन एजेंट, मै. मुकेश ट्रेडिंग कंपनी, मै. पारस ट्रेडिंग कंपनी, मै. अनिल इंटरप्राइजेज का लाइसेंस 5 दिनों के लिए निलंबित किया गया है। यह आदेश जिला मंडी अफसर दविंदर सिंह की ओर से जारी किए गए हैं। आढ़तिया एसोसिएशन के प्रधान पीयूष नागपाल ने आढ़तियों के लाइसेंस निलंबित करने के आदेशों को राजनीति से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहा कि कुछ सत्ता पक्ष के नेता ही व्यापारियों के काम में अड़ंगा लगा रहे हैं। बिना वजह उनके व्यापार में दखलअंदाजी कर रहे हैं।