गढ़शंकर : गढ़शंकर तहसील के पहाड़ी गांव जेजों में बरसाती पानी में हिमाचल प्रदेश के देहरा गांव से शादी करने जा रहे बारातियों की इनोवा गाड़ी पलट गई, जिससे 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। वहीं बताया जा रहा है कि हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है और 5 लापता हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जेजों गांव के मनोज कुमार, रोहित जैन, सचिन कुमार, शिवम प्रजात्या, दीपक शर्मा, परमजीत उर्फ पम्मी ने बताया कि करीब साढ़े दस बजे जब वे खड्ड में आए बारिश के पानी को देख रहे थे तो एक हिमाचल प्रदेश नंबर इनोवा गाड़ी जिसमें करीब 10-11 लोग सवार थे खाई के पानी में बह गई। उन्होंने कहा कि उन्होंने साहस दिखाया और वाहन में फंसे एक व्यक्ति को बाहर निकाला जबकि बाकी लोग पानी में बह गए थे। इसी दौरान गाड़ी से निकाला गया व्यक्ति दीपक भाटिया पुत्र सुरजीत भाटिया निवासी देहरा नजदीक मेहतपुर जिला ऊना हिमाचल प्रदेश किराये की गाड़ी से नवांशहर शादी में शामिल होने जा रहा था। उन्होंने बताया कि इस गाड़ी में उनके पिता सुरजीत सिंह, मां परमजीत कौर, चाचा सरूप चंद, चाची बिंदर, चाची शानू, भावना 19, अंकु 20, हर्षित 12 और ड्राइवर सवार थे। बताया जा रहा कि कि ये सभी एक ही परिवार के थे। सूत्रों ने बताया कि 6 मृतकों के शव मिल गए हैं जबकि बाकी की तलाश जारी है।