The Journal Post:- बटाला के फतेहगढ़ चूड़ियां के अजीत नगर में पिछले करीब 5 साल से में चल रही भारत फाइनेंस कंपनी के दफ्तर से सुबह 2 बाइक पर सवार होकर आए 4 लुटेरे पिस्तौल के बल पर 1 लाख 90 हजार की नगदी लूटकर फरार हो गए। फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में लूट के समय सीसीटीवी भी बंद थे, जिसके कारण अब पुलिस को आस पास के इलाके के सीसीटीवी की छानबीन करनी पड़ रही है। पुलिस इस मामले में बारीकी से जांच कर रही है। कंपनी के मैनेजर दविंदर सिंह और रोहित कुमार ने बताया कि कंपनी की कल की कलेक्शन दफ्तार में पड़ी हुई थी।
सुबह करीब साढे नो बजे करीब चार अज्ञात लूटेरे मुंह पर कपड़े बांध कर हाथों में दो पिस्तौल ले कर आए। इस दौरान दफ्तर में हमारे सहित चार कर्मचारी अंदर मौजूद थे। अंदर आते ही लुटेरों ने पिस्तौल दिख कर दफ्तर के कमरे में रखी अलमारी तोड़ कर अंदर रखे 1 लाख 90 हजार रूपए लूट लिए और फरार हो गए। इस दौरान लुटेरे कर्मचारियों के दो मोबाइल भी अपने साथ जाते समय ले गए थे। दफ्तर में कल शाम को एक कर्मचारी ने मोबाइल चार्ज करने के लिए सीसीटीवी का शू प्लग से निकाल दिया था। जिस कारण सीसीटीवी कल से ही बंद थे। जिस कारण लुटेरे सीसीटीवी में कैद नहीं हो पाए।
वहीं घटना का पता चलते ही फतहेगढ़ चूड़ियां प्रभारी प्रभजोत सिंह पुलिस पार्टी के साथ पहूंच गए और घटना स्थल पर डाग स्कवार्यड बुलवा कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटना के समय कंपनी के दफ्तर के कैमरे भी बंद पाए गए हैं। पुलिस इस मामले में विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है और लुटेरों की तरफ से छीने गए 2 मोबाइल में से एक मोबाइल मजीठा रोड पर खेतों से बरामद कर लिया गया है। शक है कि लुटेरे मजीठा की तरफ फरार हुए हैं। इलाके की घेराबंदी कर ली गई है और फिलहाल इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।