नई दिल्ली. आयुर्वेद और प्राकृतिक औषधियों से उत्पाद बनाने का दावा करने वाली कंपनी पतंजलि (Patanjali) पर बड़ा आरोप लगा है. इसे लेकर कंपनी को लीगल नोटिस भी भेजा गया है. शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि कंपनी के टूथपेस्ट दिव्य दंत मंजन (Divya Dant Manjan) में नॉनवेज चीजों का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी इस पर ग्रीन लेबल लगाती है, जिसका मतलब है कि यह उत्पाद पूरी तरह वेजिटेरियन है.
लॉयर शाशा जैन ने पतंजलि को लीगल नोटिस भेजकर उस पर अपने वेजिटेरियन प्रोडक्ट में नॉनवेज का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. टि्वटर पर अपनी चिंताओं को जाहिर करते हुए शाशा ने लिखा है कि कंपनी अपने प्रोडक्ट में वेजिटेरियन चीजें इस्तेमाल करने का दावा करती है, लेकिन उसके दिव्य दंत मंजन में समुद्र फेन (कटलफिश) का इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने कंपनी से कानूनी नोटिस के जरिये स्पष्टीकरण भी मांगा है.
टि्वटर पर किया पोस्ट, भड़क उठे यूजर
शाशा जैन ने अपने आरोपों और लीगल नोटिस को ट्विटर पर भी पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा- पतंजलि को लीगल नोटिस भेजा है और अपने उत्पाद दिव्य दंत मंजन में समुद्र फेन का इस्तेमाल किए जाने पर जवाब मांगा है, जबकि इस प्रोडक्ट पर कंपनी ग्रीन लेबल लगाकर बेचती है. यह उपभोक्ताओं के अधिकारों का हनन है. साथ ही यह पतंजलि प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने वाले बड़ी संख्या में शाकाहारी उपभोक्ताओं की भावनाओं से भी खिलवाड़ है. उन्होंने लीगल नोटिस की कॉपी भी शेयर की है.