लुधियाना : शनिवार शाम को कचहरी परिसर में स्थित पुलिस मालखाने में अचानक लगी आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया, जिसकी वजह से वहां पड़े ज्वलनशील पदार्थों के आग की चपेट में आने से रुक-रुक कर जोरदार धमाके होते रहे। आग को बुझाने के लिए दर्जनों फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को घंटों कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
मिली जानकारी के अनुसार कचहरी परिसर में वकीलों के लिए बनी पार्किंग के सामने पंजाब पुलिस का मुख्य मालखाना है, जहां पर नशा तस्करों से पकड़ी शराब सहित अन्य सामान रखा जाता है। शनिवार को शाम 6 बजे के करीब अचानक इस मालखाने में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते भयंकर रूप धारण कर लिया। आग की सूचना मिलने के बाद बड़ी तादाद में फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं और आग को बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए, लेकिन हो रहे धमाकों की वजह से कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घंटों चली जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से मालखाने में रखा विभिन्न आपराधिक केसों से जुड़ा सामान पूरी तरह से जल कर राख हो गया।