जालंधर , 19/जुन (THE JOURNALIST POST ) जालंधर के ट्रांसपोर्ट नगर में बन रही हैं आधा दर्जन से ज्यादा नाजायज दुकाने जिनका लैंटर तक डाल दिया गया है और दुकाने तैयार होने की कगार पर हैं पर नगर निगम जालंधर के अधिकारियों ने वहां पर जाना तो दूर की बात एक बार जाकर देखा तक नहीं कि इतनी दुकानें बन गई है कि इनसे कुछ संबंधित कागजात मांगे जाएं कहीं ये सरकार को लाखों का चुना तो नहीं लगा रहे हैं पता चला है कि यह बिल्डिंग मालिक ने कारपोरेशन के किसी अधिकारी के साथ है सेटिंग की हुई है तभी तो आधा दर्जन से ज्यादा नाजायज दुकाने बना दी हैं वही हमारी कारपोरेशन टीम अगर किसी ने एक भी दुकान बिना नक्शा पास करवाए बनाई हो तो उसको यह अपनी पुरी टीम और पूरे तामझाम से उसको गिराने के लिए पहुंच जाते हैं पर इस नाजायज दुकानों पर तो एक भी नगर निगम का अधिकारी सिर्फ अपनी जेब गर्म करने के लिए ही आए होंगे कार्रवाई के लिए तो एक भी कारपोरेशन का अधिकारी नहीं पहुंचा क्या इतनी दुकानें कारपोरेशन के किसी अधिकारी को दिखाई नहीं दी अब जल्द ही इसकी कंप्लेट हमारे सीएम भगवंत मान को भी कर दी जाएगी और सीएम कंप्लैट पोर्टल पर भी इसकी जानकारी दी जाएगी ताकि इनके उपर सख्त कार्रवाई हो या फिर नगर निगम के आधिकारी अपने एरिया में जाते ही नहीं है दफ्तरों में ही ठंडी हवा का मजा लेते रहते हैं इससे सरकार को यह अधिकारी दोनों तरफ चूना लगा रहे हैं एक तो अपना काम भी इमानदारी से नहीं करते दूसरा जिस काम से सरकार को फायदा होता है वह काम को भी यह इमानदारी से नहीं करते बस इनको अपनी तनख्वाह की टेंशन होती है क्योंकि जो नाजायज दुकानें बन गई है अब इसके ऊपर भी सख्त कार्रवाई हो जा बाकि बिल्डिंगों की तरह इसको भी गिराया जाए।