The Journalist Post
Punjab

Mohali News: प्यार में मिला धोखा नहीं हुआ बर्दाश्त, फंदे पर झूली 26 वर्षीय युवती, पिता ने जताया ये शक

मोहालीः पंजाब के मोहाली में एक युवती ने प्यार में धोखा मिलने पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में थाना फेज-8 की पुलिस ने एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान गैवी के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में कमलदीप सिंह निवासी बरनाला ने बताया कि उसकी बड़ी बहन जसवीर कौर (26) करीब दस साल से मोहाली में रह रही थी। वह ब्यूटी पार्लर और शूटिंग का काम करती थी। छह मार्च को दोपहर करीब सवा तीन बजे जसवीर की सहेलियों का फोन आया कि जसवीर बीमार है और उसे वे फेज-6 स्थित अस्पताल लेकर जा रही हैं। कुछ समय बाद पता चला कि जसवीर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।

वहीं उन्हें उनकी बुआ की लड़की कृष्णा ने बताया कि उसे सुबह जसवीर का फोन आया था और वह कह रही थी कि गैवी ने उसके साथ प्यार में धोखा किया है। उसने अब तक शादी करने का आश्वासन देकर उसे कहीं और भी शादी नहीं करने दी। वहीं अब जब उसे शादी के लिए कहा तो उसने इन्कार कर दिया। इससे वह परेशान है। इसके कुछ देर बाद उसे पता चला कि जसवीर कौर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

पिता का आरोप- बेटी ने आत्महत्या नहीं की, उसे मारा गया
जसवीर कौर के पिता बलदेव सिंह ने कहा कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। उसे किसी ने मारा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बेटी के आत्महत्या करने का पता चलने पर वह मोहाली पहुंचे तो पुलिस के सामने देखा कि जिस पंखे पर उसके लटकने की बात कही गई है, वह पूरी तरह सही सलामत है। अगर बेटी ने उस पंखे पर फंदा लगाया होता तो उसकी पंखुडी मुड़ गई होती और पंखे पर लगी धूल भी नीचे गिरी होती लेकिन यहां न तो पंखे की पंखुड़ी मुड़ी है और न ही उस पर लगी धूल नीचे गिरी। इतना ही नहीं, उसकी सहेलियों ने कहा था कि उसने कमरे की कुंडी लगाकर फंदा लगाया है। लेकिन कमरे की कुंडी बिल्कुल सही है।
 

युवती के आत्महत्या करने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जायजा लिया था। युवती ने जिस कमरे में फंदा लगाया, उसके साथ वाले कमरे में से किसी तरह उसकी सहेलियों ने आकर दरवाजा खोला और लड़की को फंदे से उतारकर फेज-6 के सिविल अस्पताल में पहुंचाया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। उसका शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया है। इस मामले की जांच चल रही है और जो भी आरोपी होगा, उस पर बनती कार्रवाई की जाएगी। 

– भूपिंदर सिंह, पुलिस जांच अधिकारी।

Related posts

बलौंगी गौशाला की जमीन को लेकर हाईकोर्ट ने लिया अहम फैसला

Rajnish

5 साल तक के बच्चों की आधार ऐनरोलमैंट आम आदमी क्लीनिकों पर करने के निर्देश

Rajnish

Amritpal: जब ढूंढ रही थी पुलिस तब फोटो खिंचवा रहा था अमृतपाल, जुगाड़ गाड़ी की नई तस्वीर वायरल

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!