Medicine will be Cheap by 50%: आम लोगों को महंगी दवाओं से जल्द छुटकारा मिलने वाला है. केंद्र सरकार ने ड्रग प्राइस कंट्रोल ऑर्डर में संशोधन कर दिया है. ड्रग प्राइस कंट्रोल संशोधन 2023 के मुताबिक, अब कंपनियों की ओर से लिए जाने वाले पेटेंट को खत्म करने की बात की जा रही है. पेटेंट खत्म होने के बाद अब महंगी दवाएं 50 फीसदी तक सस्ती हो जाएंगी. यानी कि आम लोगों के लिए ये बड़ी खुशखबरी है और राहत की खबर है. लोगों को महंगी दवाओं से छुटकारा मिलेगा और अब पेटेंट वाली दवाएं भी 50 फीसदी तक सस्ती हो जाएंगी. बता दें कि DPCO (Amendment) 2023 के मुताबिक पेटेंट खत्म होने के बाद नए सिरे से तय किए जाएंगे.
केंद्र सरकार के रसायन और उर्वरक मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, अब कंपनियों को पेटेंट खत्म करने पर विचार करना होगा. इसके अलावा 1 साल के बाद मौजूदा फॉर्मूले के अनुसार रिवीजन किया जाएगा. बता दें कि पहले तय सीलिंग प्राइस को 50 फीसदी तक कम करके नई दरों को तय किया जाएगा. नोटिफिकेशन में ये भी बताया गया है कि नई दरें तय करने के दौरान पेटेंट वाली कंपनी और उसके द्वारा लाइसेंस दी गई कंपनी को इस प्रोसेस से बाहर रखा जाएगा.