The Journalist Post: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म ‘ज्विगाटो’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में कपिल के साथ शहाना गोस्वामी नजर आ रही है। फिल्म 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
फिल्म की ओपनिंग टिकट खिड़की पर बेहद खराब रही थी। हालांकि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में थोड़ा सा इजाफा हुआ। फिल्म ने अब तक महज 1.80 करोड़ रुपये की कमाई की है।
डायरेक्टर नंदिता दास द्वारा निर्देशित इमोशनल ड्रामा ‘ज्विगाटो’ बॉक्स ऑफिस पर काफी खराब परफॉर्म कर रही है और ये फिल्म तीन दिन में ही फ्लॉप हो चुकी है। फिल्म के खराब प्रदर्शन को देखते हुए बॉलीवुड एक्टर केआरके ने कपिल पर निशाना साधा है और उन्हें डी-ग्रेड एक्टर बताया है।
केआरके ने कपिल शर्मा को बताया डी-ग्रेड एक्टर
बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक केआरके ने कपिल शर्मा पर कमेंट करते हुए ट्वीट किया है। कमाल राशिद खान ने लिखा कि ‘बहुत सारे लोग मुझे कपिल शर्मा की फिल्म शर्म करो का रिव्यू करने को कह रहे हैं। प्रिय लोग, मैं सच में सॉरी बोलता हूं कि उस फिल्म का रिव्यू नहीं कर सकता। क्योंकि मैं डी-ग्रेड एक्टर्स की सी-ग्रेड फिल्मों का रिव्यू नहीं करता।’
कमाल खान ने कॉमेडियन पर साधा
वहीं केआरके के इस ट्वीट के बाद एक यूजर ने कमाल खान को प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘दिल पर मत लेना भाई, कपिल एक कलाकार है और अब एक यूट्यूबर।’ इस पर केआरके ने बिना देरी करते हुए जवाब दिया है और लिखा है कि ‘भाई मेरे सामने शाहरुख खान नहीं टिक तो ये बेचारा फिर भी कपिल शर्मा है।’
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
केआरके के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘सर ये कुछ ज्यादा नहीं हो गया, ठीक है लिखने में क्या ही जाता है।’ दिनेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘हां, आप सही हो। ई-ग्रेड क्रिटिक्स इस तरह की फिल्मों का रिव्यू नहीं कर सकते।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘चाचा सपने से बाहर आओ।’ रौनक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘खुद जेड ग्रेड एक्टर है ये।’