The Journalist Post
Sports

लाइव मैच में कोलकाता को मिली सजा, अंपायर पर भड़के नीतीश राणा, उतारा गुस्सा

चेन्नई: कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान नीतीश राणा अपनी धांसू बैटिंग के अलावा गरम मिजाज के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के आईपीएल 2023 मैच के दौरान नीतीश राणा अंपायरों पर नाराज होते दिखे। यह घटना सीएसके की पारी के आखिरी ओवर से ठीक पहले हुई।

दरअसल, शार्दुल ठाकुर 19वां ओवर कर रहे थे। ओवर की 5वीं गेंद को अंपायरों ने वाइड करार दिया। इस पर शार्दुल ठाकुर ने DRS ले लिया। अंपायरों ने भी इसे थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया। हालांकि, यहां नीतीश राणा ने इशारा नहीं किया था और कप्तान के तौर पर यह उनका ही अधिकार है। यह बात नीतीश को पसंद नहीं आई। इस पर वह अंपायरों से उलझते दिखे।

दूसरी ओर, 20 ओवर खत्म करने की तय सीमा खत्म हो गई और उन्हें स्लो ओवर रेट की वजह से आखिरी ओवर में 5 की बजाय 4 फील्डर ही सर्कल से बाहर रखने को बाध्य हो गए। इस पर उनका पारा और भी हाई हो गया। क्रीज पर मौजूद शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा के साथ वैभव अरोड़ा आखिरी ओवर फेंकने वाले थे। टीवी पर राणा और अंपायरों की बातचीत देखी जा सकती थी। कमेंटेटर उसे अपने शब्दों में ट्रांसलेट कर रहे थे कि वह यह कहना चाह रहे होंगे कि मैं कप्तान हूं और आपने बिना मेरे इशारा किए कैसे अपने से फैसला कर लिया।

इस तीखी बातचीत के दौरान समय गुजर गया। खैर, आखिरी ओवर अरोड़ा ने किया, जिसमें केवल 9 रन आए। इस ओवर में पेसर ने नो-बॉल भी फेंकी थी। उन्होंने फ्री-हिट डिलीवरी पर एमएस धोनी को क्लीन बोल्ड भी कर दिया था। दूसरी ओर, रिंकू सिंह और नीतीश राणा के अर्धशतकों की बदौलत केकेआर ने रविवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में सीएसके को 6 विकेट से हरा दिया

अजिंक्य रहाणे की वो डांट, जिसने यशस्वी जायसवाल को भटकने नहीं दिया

145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर ने एक समय 3 विकेट पर 33 रन बना लिए थे, जिसमें दीपक चाहर ने सभी विकेट लिए थे। यह तब है जब रिंकू (43 रन पर 54) और राणा (44 रन पर नॉटआउट 57) ने चौथे विकेट के लिए 99 रन जोड़कर केकेआर को गर्म पानी से निकाल दिया। अंत में टीम 18.3 ओवर में घर पहुंच गई। इससे पहले शिवम दूबे ने 34 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाए, जिससे सीएसके ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 144 रन बनाए। वरुण चक्रवर्ती (36 रन देकर दो) और सुनील नरेन (15 रन देकर दो) ने दो-दो विकेट लिए।

Related posts

बृजभूषण की नार्को टेस्ट की चुनौती स्वीकारी: पूनिया बोले- कोर्ट करवाए LIVE टेस्ट

Rajnish

डेविड वॉर्नर ने किया संन्यास का एलान, पाकि के खिलाफ खेलेंगे आखिरी टेस्ट मैच

Rajnish

इस युवा खिलाड़ी से बहुत प्रभावित हुए Virender Sehwag, बोले- ‘एक साल के अंदर भारतीय टीम के लिए खेलेगा’

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!