The Journalist Post
Fashion Google

कपिल शर्मा की फिल्म Zwigato फुल HD में लीक, धड़ाधड़ डाउनलोड कर रहे लोग

Zwigato Leaked Online : कॉमेडी हो या एक्टिंग, हर फील्ड में कपिल शर्मा छाए हुए हैं. शुक्रवार को उनकी फिल्म Zwigato देशभर के सिनेमाघरों मे रिलीज हुई, लेकिन इसी दिन मूवी मेकर्स को भी बड़ा झटका लगा है. रिलीज के पहले दिन ही कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा की फिल्म Zwigato ऑनलाइन फुल एचडी क्वालिटी में लीक हो गई. फिल्म के लीक होने से मेकर्स और कपिल शर्मा की टेंशन बढ़ गई है। फिल्म लीक होने से इसकी कलेक्शन पर भी असर पड़ सकता है. फिल्म Tamilrockers और अन्य दूसरी टोरेंट वेब साइट पर लीक हुई है।

नंदिता दास द्वारा निर्देशित ज्विगाटो, महामारी के समय में सेट है और एक फूड डिलीवरी एजेंट की कहानी बताती है. हालांकि अब फिल्म ऑनलाइन चोरी का सामना कर रही है. वहीं, सिनेमाघरों में फिल्म के पदर्शन की बात करें तो कपिल शर्मा दर्शकों को थिएटर तक लाने में कामयाब रहे. पहले दिन फिल्म के अच्छ कमाई करने की उम्मीद है. फिल्म देखने के लिए दर्शकों में काफी उत्साह है, हालांकि कुछ लोग ऑनलाउन ही फिल्म डाउनलोड कर देखना चाहते हैं, जो Tamilrockers और Movierulz पर HD क्वालिटी में ऑनलाइन लीक हुई है।

टेलीग्राम पर भी फिल्म के लीक होने की जानकारी है. इन पायरेसी वेबसाइटों पर अक्सर फिल्मों को लीक कर दिया जाता है, जिससे मेकर्स को तगड़ा झटका लगता है. ये पहली बार नहीं है जब कोई फिल्म इन वेबसाइटों पर लीक हुई है. इससे पहले ‘तू झूठी मैं मक्कार’, ‘मिसेज चटर्जी बनाम नॉर्वे’, ‘कब्जा’, ‘वाथी’, ‘एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटुमैनिया’, ‘वरिसु’, ‘वाल्टेयर वीरैया’, ‘पठान’, ‘एंट-मैन 3’ और ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ जैसी कई फिल्में लीक हो चुकी हैं. फिल्मों के अलावा इन वेब साइटों पर वेब सीरीज भी लीक कर दी जाती हैं।

Related posts

करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं तेलुगू फिल्मों की ये अभिनेत्रियां, अनुष्का- सामंथा और नयनतारा

Rajnish

साक्षी मलिक व बजरंग पूनिया नौकरी पर लौटे, शाह से मीटिंग के बाद पड़े नरम

Rajnish

Salman Khan Lifestyle: 3000 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं सलमान खान, जानें उनकी सालाना कमाई

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!