जालंधर। जालंधर की सब डिवीजन फिल्लौर में चुनावी ड्यूटी दे रहे सिपाही से मारपीट कर वर्दी फाड़ने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फिल्लौर के डीएसपी जगदीश राज ने बताया कि 10 मई को चुनावी ड्यूटी में तैनात सीनियर सिपाही बालक नाथ की फिल्लौर एरिया में चुनावी ड्यूटी लगी हुई थी। इस दौरान व्यक्ति आया और गाली गलौज करने लगा, जब पुलिसकर्मी ने उसे रोकने की कोशिश की तो चुनाव प्रक्रिया में विघ्न डालते हुए वर्दी फाड़ दी थी।
पुलिस ने सिपाही बालक नाथ के बयान पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। जांच में पता चला कि नशे के लिए बदनाम गांव गन्ना के जसकरण सिंह ने सरकारी ड्यूटी में विघ्न डाला था। उसे पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया और अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।