#dcjalandhar #cmpunjab #deputy#cmpunjab#cmchanni# #डीसीजालंधर #घनशमथोरी
#dpro #CMpunjabofficial #cmpunjab#
#coronavirus2020 #COVID19 #COVID19outbreak #COVID #CoronavirusOutbreak #coronavirus #बीजेपी #PunjabPolice #DGP #DGPDinkarGupta
#mediacorne
👉🏿बेरी के हल्के में बनते है दस के हजार
👉🏿कहा से निकलता है नकली लॉटरी का नंबर
👉🏿पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान
जालंधर !(RAJNISH Sharma)! सेंट्रल हलके से विधायक रजिंदर बेरी के इलाके में गुप्त तरीके से अवैध लॉटरी का धंधा जोरों से चल रहा है बेशक पंजाब सरकार द्वारा बंपर के अलावा कोई भी लाटरी शुरू नहीं की गई परंतु कुछेक लाटरी अवैध धंधा करने वाले लोगों ने शहर का माहौल खराब कर रखा पता चला है कि लडोवली रोड से गुरु नानक पुरा फाटक की तरफ जाते हुए वहां पर जो रास्ता शमशान भूमि की तरफ जाता है उसके सामने गली में खुफिया लाटरी विक्रेता बैठे हुए हैं यहां से पूरे जालंधर को लॉटरी का नंबर दिया जाता है जिस से रोजाना ये लोग अवैध तरीके से 4 लाख रुपया अंदर करते है। यहां से सुबह 8:00 बजे से रात के 9:00 बजे तक हर 15 मिनट बाद नंबर निकाला जाता है जिन लॉटरियो के नंबर निकाले जाते हैं और जिस स्टेट से वह है वहां पर ये लॉटरी चलती ही नहीं।
विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि इस लाटरी का गोरखधंधा पूरे जालंधर में ही यही से निकलता है यहां बैठे करिंदो का कहना है यहां से पुलिस कमिश्नर के ऑफिस तक पैसा जाता है सोचने वाली बात यह है कि जो पुलिस अवैध कारोबार को रोकती है वह कैसे ऐसे धंधे को आगे बढ़ावा दे रही है।
इसी दुकान के 200 मीटर दूरी पर बारादरी पुलिस का नाका हर समय लगा रहता है इस पर भी कई सवालिया निशान उठाए जा रहे हैं।
जिस सड़क पर इनका यह अवैध रूप से लॉटरी का धंधा जहां से चलता है ऑफिस है वहां किसी को भी बाहर से पता नहीं चल सकता बाहर इनके द्वारा कबाड़ का तक समान फेंका हुआ है और अंदर गुप्त तरीके से इस धंधे को अंजाम दे रहे हैं यहां से रोजाना 10 स्टेटो की लॉटरी के रिजल्ट निकाले जाते हैं जिसमें 60 के लगभग एक के ड्रा और 600 रोजाना निकाले जाते हैं इसमें यह भी पता चला है कि जो नंबर ज्यादा लगा होता है वह नंबर कभी नहीं आता यह गोरखधंधा लॉकडाउन के दौरान भी यहां से चलाया जा रहा था यही नहीं यहां पर दडे सट्टा के नंबर भी दीवारों पर लिखे मिल जाते हैं जिसमें साफ लिखा है ₹10 लगाने से आपको हजार रुपए मिलेंगे जिससे भोले भाले लोगों को दोनों हाथों से लूटा जा रहा है अगर समय रहते हैं ऐसे गोरखधंधे वालों को ना बंद किया गया तो यह लोग इस काले धंधे को जगह जगह खोलकर शहर को खोखला कर देंगे। अगले अंक में इसी का दूसरा भाग बताया जाएगा कौन-कौन सी जगह पर बैठता है और कैसे यह काला खेल खेला जाता है