The Journalist Post
Business Tech Travel

दक्षिण भारत घूमने का शानदार मौका दे रही IRCTC, 9 दिन की टिकट केवल 13000 में, होटल और खाना भी

The Journalist Post:- अगर आप दक्षिण भारत के मशहूर तीर्थ स्थलों में घूमने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका आ रहा है. दरअसल, आजादी का अमृत महोत्सव और ‘देखो अपना देश’ के तहत आईआरसीटीसी (IRCTC) बेहद ही शानदार और किफायती टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है.

इस पैकेज के जरिए आपको तिरुपति, कन्याकुमारी, रामेश्वरम और मदुरै घूमने का मौका मिलेगा.

इस पैकेज की शुरुआत राजकोट से होगी. आईआरसीटीसी ने इस ट्रेन टूर पैकेज की घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट से की है. यह पूरी यात्रा 8 रात और 9 दिनों की होगी. इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है. यह यात्रा स्वदेश दर्शन टूरिस्ट ट्रेन के जरिए कराई जाएगी. इस स्पेशल ट्रेन में सफर करने वाले यात्री राजकोट, साबरमती, वडोदरा, कल्याण और पुणे स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे.

  • पैकेज का नाम- South India Divine Ex. Rajkot (WZSD10)
  • डेस्टिनेशन कवर- तिरुपति, कन्याकुमारी, रामेश्वरम और मदुरै
  • कितने दिन का होगा टूर – 8 रात और 9 दिन
  • प्रस्थान करने की तारीख – 24 जनवरी, 2022
  • मील प्लान- ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
  • क्लास- स्लीपर और थर्ड एसी
  • ट्रैवल मोड- ट्रेन
  • बोर्डिंग/डिबोर्डिंग- राजकोट, साबरमती, वडोदरा, कल्याण और पुणे स्टेशन

कितना होगा किराया?

टूर पैकेज के लिए टैरिफ अलग-अलग होगा. यह पैसेंजर द्वारा चुनी गई कैटेगरी के मुताबिक होगा. पैकेज की शुरुआत 13,900 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी. अगर बजट (एसएल) कैटेगरी में सफर करते हैं तो आपको 13,900 रुपये चुकाने होंगे. अगर स्टैंडर्ड (एसएल) कैटेगरी पैकेज लेते हैं तो 15,300 रुपये प्रति व्यक्ति चार्ज देना होगा. कंफर्ट (थर्ड एसी) कैटेगरी के लिए 23800 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे.

कैसे करा सकते हैं बुकिंग

इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.

Related posts

Whatsapp फोटो से कॉपी कर सकेंगे Text,एक नया फीचर आया सामने…..

Rajnish

बहुत आसान है नकली जीएसटी बिल की पहचान करना, तुरंत करें ये काम

Rajnish

ਵੱਡੀ ਖ਼ਬਰ: ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਚੰਨੀ ਦੀ ਰਿਹਾਇਸ਼ ਦਾ ਘਿਰਾਓ ਕਰ ਰਹੇ ਅਕਾਲੀ ਵਰਕਰਾਂ ‘ਤੇ ਜ਼ਬਰਦਸਤ ਲਾਠੀਚਾਰਜ, ਕਈ ਜ਼ਖਮੀ

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!