The Journalist Post:- चेन्नई सुपरकिंग्स के मुकेश चौधरी और लखनऊ सुपरजाएंट्स के मोहसिन खान का आगामी सीजन में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। मुकेश और मोहसिन ने पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया था। दोनों काफी प्रभावी दिखे थे।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च को होगा। उससे पहले चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और पिछले साल प्लेऑफ में पहुंचने वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए बुरी खबर सामने आई है। दोनों टीमों के एक-एक प्रमुख तेज गेंदबाज टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के मुकेश चौधरी और लखनऊ सुपरजाएंट्स के मोहसिन खान का आगामी सीजन में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है।
मुकेश चौधरी और मोहसिन खान ने पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया था। दोनों काफी प्रभावी दिखे थे। यहां तक कि इस बात की भी चर्चा थी कि मुकेश और मोहसिन में से किसी एक को जल्द ही टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा। संयोग कि बात है कि दोनों तेज गेंदबाजों को फ्रेंचाइजी ने 20-20 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा था। मुकेश चौधरी ने 13 मैच में 16 विकेट अपने नाम किए थे।
मुकेश ने घरेलू मैचों में किया है शानदार प्रदर्शन
मुकेश चौधरी अभी तक चेन्नई सुपरकिंग्स के कैंप से नहीं जुड़े हैं। वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में हैं। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद मुकेश चौधरी महाराष्ट्र के लिए लिस्ट ए मैचों में खेले थे। वह पिछले दिसंबर से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। उन्होंने 19 लिस्ट ए मैचों में 25 विकेट और 13 प्रथम श्रेणी मैचों में 38 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा टी20 के 27 मैचों में उनके नाम 32 विकेट हैं।
मोहसिन ने पिछले साल किया था कमाल
लखनऊ सुपर जाएंट्स के मोहसिन खान की बात करें तो उन्होंने पिछले सीजन में नौ मैचों में 14 विकेट झटके थे। मुकेश ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 24 रन देकर तीन विकेट और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 16 रन देकर चार विकेट लिए थे। उन्होंने लखनऊ सुपर जाएंट्स को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।
उद्घाटन मैच में खेलेगी चेन्नई की टीम
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आईपीएल 16 के उद्घाटन मैच में खेलेगी। चेन्नई का मुकाबला गत चैंपियन गुजरात जाएंट्स से 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। वहीं, लखनऊ सुपरजाएंट्स का पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से एक अप्रैल को लखनऊ के इकान स्टेडियम में होगा।