आपकी अगर सलाना इनकम ढाई लाख से कम है तब भी इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरना चाहिए। एक्सपर्ट बताते हैं कि ऐसा करने से फायदा ही होता है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए आईटीआर भरने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। आइए जानते हैं इससे क्या-क्या फायदे होंगे-
आसानी ने मिल जाता है लोन
अगर आप बैंक लोन के लिए आवेदन करते हैं तो बैंक कई बार आईटीआर मांगते हैं। अगर आप आईटीआर फाइल करते हैं तो लोन आसानी से मिल जाएगा।
एड्रेस प्रूफ
इनकम टैक्स रिटर्न भरने पर आईटीआर की रसीद आपके पंजीकृत पते पर भेजी जाती है, यह एक प्रकार से आपका एड्रेस प्रूफ होता है। जो कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
वीजा के लिए
विदेश यात्रा के लिए आप जब वीजा के लिए आवेदन करते हैं। इसिलए कई बार आपसे इनकम टैक्स रिटर्न मांगा जाता है। कई देशों में वीजा अथॉरिटीज वीजा के लिए 3 से 5 साल का इनकम टैक्स प्रूफ मांगते हैं। आईटीआर से विदेश यात्रा करने वाले व्यक्ति का फाइनेंशियल स्टेटस चेक किया जाता है। इससे वीजा मिलने में भी आसानी होती है।
टैक्स रिफंड क्लेम
अगर आपकी इनकम से टैक्स काटकर सरकार के पास जमा करा दिया गया है तो आप आईटीआर फाइल किए बिना उसे वापस नहीं पा सकते, भले ही आपकी आमदनी इनकम टैक्स में बेसिक एग्जंप्शन लिमिट के अंदर ही हो। आपको अगर टैक्स रिफंड क्लेम करना है तो इसके लिए आईटीआर दाखिल करना जरूरी है। अगर आपको रिफंड बनता है तो सीधे बैंक में क्रेडिट होता है।
घाटे को कैरी फॉरवर्ड करना
म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर यदि आपको घाटा होता है तो इसे अगले साल कैरी फारवर्ड कराने के लिए समय सीमा में आईटीआर फाईल करना जरूरी है। अगले साल आपको अगर कैपिटल गेन होता है तो यह घाटा इस फायदे से एडजस्ट होगा।