द जर्नलिस्ट पोस्टः शहर में इन दिनों अवैध निर्माण का खेल धड़ल्ले से जारी है। हरी तिरपाल की आड़ में कई मंजिला इमारतें बनकर तैयार हो रही हैं और निगम के अधिकारी सबकुछ देखते हुए भी मूक दर्शक बनकर बैठे हैं। इससे सरकार को भी खासा नुकसान हो रहा है। ताजा मामला जालंधर के लद्देवाली स्थित श्मशानघाट के सामने का है।
लद्देवाली में श्मशानघाट के सामने एक अवैध इमारत बनकर लगभग पूरी तरह से तैयार हो गई है। अब हरी तिरपाल डालकर आगे का काम किया जा रहा है। अब सोचने की बात ये है कि जो निगम अधिकारी थोड़ी से भी सूचना मिलने पर अवैध निर्माण पर कार्रवाई के लिए लाव-लश्कर के साथ पहुंच जाती है, वह इस मामले में चुप्पी क्यों साधे हुए हैं। चर्चा तो ये भी कि ऐसी इमारतों पर कार्रवाई इसलिए भी नहीं की जाती, क्योंकि सेटिंग हो जाती है। कई बार तो कोई न कोई राजनीतिक दबाव की बातें भी सामने आ चुकी हैं।